गोरखपुर. गोरखपुर जिले में शादी के आठ साल बाद विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित करने और तीन तलाक देने का मामला सामने आया है. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. उसपर गिरफ्तारी की तलवार भी लटक रही है. पुलिस अधीक्षक (नगर) के के विश्नोई ने बताया कि गोरखपुर के हुमायूंपुर (उत्तर) निवासी अकरम की बेटी सबा अमरीन का निकाह गोरखनाथ थाना क्षेत्र के हनीफ के साथ 16 दिसंबर, 2016 को हुआ था और शादी के कुछ महीनों बाद सबा के सास-ससुर और उसके पति ने दहेज के लिए उसका उत्पीड़न शुरू कर दिया और उसे घर से बाहर निकाल दिया.

उन्होंने बताया कि 12 जनवरी को हनीफ सबा के मायके गया और उसने उसे बताया कि उसने दूसरी औरत से निकाह कर लिया है. उनके अनुसार उसके बाद हनीफ ने सबा को तीन बार तलाक बोल दिया. सबा और उसके परिजन मंगलवार को पुलिस अधीक्षक (नगर) के के विश्नोई से मिले और उनसे मदद मांगी. विश्नोई के निर्देश पर पुलिस ने हनीफ के खिलाफ मामला दर्ज किया और इस मामले की जांच शुरू की.

यह भी पढ़ें:- मुइज्‍जू को महंगा पड़ा पीएम मोदी से पंगा, ‘बदहाल’ हुआ मालदीव टूरिज्‍म, जनवरी में महज इतने भारतीय पहुंचे

जेब में 41 रुपये, 5 सितरा होटल में 15 दिन ठहरी चालबाज म‍हिला दिल्‍ली स्थित आई एयरपोर्ट के पास एयरोसिटी में लग्‍जरी होटल में एक महिला ठहरने के लिए आई. उसकी जेब में सिर्फ 41 रुपये थे. इसके बावजूद वो होटल में 15 दिन ठहरने में सफल रही. आंध्र प्रदेश की रहने वाली इस महिला ने इस दौरान वहां करीब 6 लाख का बिल बना दिया. वो चैकआउट के वक्‍त बेहद आसानी से होटल स्‍टाफ को मूर्ख बनाकर वहां से फरार होने में भी कामयाब रही. जब तक होटल के कर्मचारियों को कुछ समझ आता वो फरार हो चुकी थी. हालांकि दिल्‍ली पुलिस ने अब इस महिला को गिरफ्तार कर लिया है.
.Tags: Gorakhpur news, Triple talaq, Triple Talaq law, UP newsFIRST PUBLISHED : January 30, 2024, 21:04 IST



Source link