आदित्य कृष्ण/अमेठी: यदि आप भी अपने बच्चों को कॉन्वेंट और बेहतर स्कूल में पढ़ना चाहते हैं वह भी नि:शुल्क तो यह खबर आपके काम की है. जी हां, नि:शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिकार अभियान के अंतर्गत आरटीई योजना के आवेदन शुरू हो गए हैं. इस प्रक्रिया के तहत आपके बच्चों को शहर के निजी स्कूलों में दाखिला मिलेगा. चार चरणों में करवाए जा रहे आवेदन में अमेठी जिले को भी शामिल किया गया है. ऑनलाइन आवेदन कर आप इस योजना का लाभ ले सकते हैं.

दरअसल, नि:शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अभियान के अंतर्गत आरटीई यानी राइट टू एजुकेशन सिस्टम लागू किया गया है. इस अभियान के अंतर्गत गरीब परिवारों के ऐसे बच्चे जो पढ़ाई का खर्च वहन करने में सक्षम नहीं है. उन्हें प्राइवेट स्कूल में 1 से 8 तक की शिक्षा पूरी तरीके से नि:शुल्क दी जाएगी. प्रक्रिया में ऑनलाइन आवेदन मांगे जा रहे हैं. वहीं, जो लोग अपने बच्चों का दाखिला निजी स्कूलों में राइट टू एजुकेशन के तहत करना चाहते हैं, वह www.rte25.upsdc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

यह है आवेदन की शर्तें

आवेदन करने के लिए बच्चों के अभिभावक की आय सालाना 1 लाख रुपए होनी चाहिए. इसके साथ ही बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र बच्चा जिस स्कूल में एडमिशन चाहता है उसका निवास प्रमाण पत्र, फोटो, आधार कार्ड के साथ बच्चे का आवेदन स्वीकार किया जाता है. आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन ही की जा सकती है. ऑफलाइन आवेदन का कोई भी काउंटर नहीं खोला गया है. आवेदन की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है और यह प्रक्रिया चार चरणों में संपादित की जाएगी जो 27 जून 2024 तक चलेगी.

शत प्रतिशत दिया जाएगा लाभ

बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार तिवारी ने बताया कि नि:शुल्क बाल शिक्षा अधिकार अभियान के अंतर्गत हम सब इस अभियान के जागरूकता प्रचार प्रसार के लिए काम कर रहे हैं. इस अभियान में अब तक 574 अभिभावकों ने अपने आवेदन दर्ज किए हैं. जनपद को 2 हजार बच्चों के एडमिशन का लक्ष्य दिया गया है. प्रक्रिया चार चरणों में संपादित होनी है. जनपद के करीब 350 से अधिक स्कूलों को इस अभियान में चयनित किया गया है जो टॉप क्लास के हैं. मेरी सभी अभिभावकों से अपील है कि शत प्रतिशत इस अभियान में आवेदन कर दें जिससे सभी को लाभ मिल सके.
.Tags: Amethi news, Local18FIRST PUBLISHED : February 1, 2024, 20:42 IST



Source link