[ad_1]

अखिलश सोनकर/ चित्रकूट : उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जनपद में दो भाइयों के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर छोटे भाई ने बड़े भाई के ऊपर चाकुओं से हमला कर दिया. इस हादसे में बड़ा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दरअसल, मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के तरौहा मोहल्ले का है. जहां पीड़ित जितेंद्र बड़े भाई ने आरोप लगाते हुए बताया है कि उसने अपने छोटे भाई को प्लाट लेने के लिए कुछ साल पहले 5 लाख रुपए उधार दिए थे जो वह अपने छोटे भाई से कई महीनों से पैसे वापसी करने की बात कह रहा था जिस पर छोटे भाई विवेक ने पैसे देने से मना कर दिया और पैसे देने का सबूत मांगने लगा.

ससुरालवालों के साथ मिलकर की पिटाई

इसी बात को लेकर दोनों भाइयों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि दोनों एक दूसरे पर मारपीट करने लगे तभी छोटे भाई विवेक ने अपने ससुरालियों के साथ मिलकर बड़े भाई की पिटाई कर दी और थोड़ी देर बाद फिर छोटे भाई विवेक ने बड़े भाई जितेंद्र पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह खून से लथपथ हो गया. जिसके बाद वह पुलिस से न्याय की गुहार लगाने पहुंचा जहां पुलिस ने पीड़ित बड़े भाई को मेडिकल कराने के लिए जिला अस्पताल भेजा है. पीड़ित बड़े भाई के शरीर पर कई गंभीर चोट के निशान हैं.

बड़े भाई को आई हैं गंभीर चोटें

फिलहाल छोटे भाई और बड़े भाई के मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. वहीं इस मामले में कर्वी कोतवाली के थाना प्रभारी गुलाब त्रिपाठी का कहना है कि दो भाइयों के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ है. बड़े भाई को गंभीर चोटें आई हैं जिसको मेडिकल कराने के लिए भेजा गया है और मेडिकल के बाद पीड़ित की तहरीर पर छोटे भाई के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा.
.Tags: Chitrakoot News, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : August 05, 2023, 22:49 IST

[ad_2]

Source link