रिपोर्ट- आदित्य कुमार

नोएडा. यूपी के ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित सुपरटेक इकोविलेज-2 में घर लेने का सपना करीब 2600 फ्लैट बायर्स के कई सालों बाद भी ‘सपना’ रहते दिखाई दे रहा है. बीते साल सुपरटेक इकोविलेज-2 इनसॉल्वेंसी में चला गया था. उसके बाद एनसीएलटी कोर्ट ने फ्लैट बायर्स को घर दिलवाने के लिए आईआरपी (Corporate Insolvency Resolution Process) नियुक्त किया था, लेकिन फ्लैट बायर्स का आरोप है कि एक साल बाद भी आईआरपी ने हमारे हित में काम नहीं किया. इमारत में एक ईंट भी नहीं लगी है.

सुपरटेक इकोविलेज-2 निवासी परमिता बनर्जी ने न्यूज़ 18 लोकलको बताया कि मैने बैंक से लोन नहीं लिया था बल्कि सेल्फ फाइनेंस घर लिया था. कोरोना काल में मेरे पति नहीं रहे. उसके बाद से मैं कई बार बिल्डर और आईआरपी ऑफिस के चक्कर लगा चुकी हूं, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है. आईआरपी को नियुक्त हुए एक साल हो गए. नियम के तहत 270 (एक्सटेंशन के साथ) दिनों में काम शुरू करना होता है. यहां एक साल हो गए और एक ईंट भी नहीं लगी. वहीं, परमिता बताती है कि दिसंबर में एक बार पहले ही आईआरपी ने एक्सटेंशन ले लिया था. उनका आरोप है कि कोई प्रोमेटर काम करने के लिए आ नहीं रहा है. बुधवार ( 22 जनवरी) को फिर से एक्सटेंशन मांग रहे थे, लेकिन सभी फ्लैट बायर्स ने एक साथ मना कर दिया.

आपके शहर से (नोएडा)

उत्तर प्रदेश

Noida: कुश्ती की परंपरा को जीवित करने में जुटे युवा, छोटे अखाड़े से बड़े दंगल की तैयारी

कबाड़ियों से मदद और महिलाओं को रोजगार, सिगरेट से धरती को ऐसे बचा रहे नोएडा के नमन

UP News : सड़क हादसे में दोस्त की हुई मौत तो बांटने लगे हेलमेट, जानिए ‘हेलमेट मैन’ राघवेंद्र की कहानी

Road safety campaign: नोएडा में दो भाइयों की अनोखी मुहिम, हेलमेट पहनकर आएं फ्री गुलदस्ता ले जाएं

नोएडा में शादियों के लिए छप रहे कार्ड का बदला ट्रेंड, लोगों से की अजीब डिमांड

Noida Earthquake: भूकंप हो या कोई हादसा, नोएडा में नहीं है बचने का रास्ता!

Success Story: बीटेक पास महिला DM की कहानी, बिजनेस और इंजीनियरिंग भी नहीं रोक पाई राह, पति भी IAS

Noida News: नोएडा में लखनऊ जैसे हादसे की नींव तैयार! 14 मंजिल की थी परमिशन, बिल्डर ने बना दिए इतने फ्लोर

Twin towers Noida: ध्‍वस्‍त होने के 6 महीने बाद भी रेजिडेंट्स के लिए मुसीबत बनीं ट्विन टॉवर, फाइटर तेवतिया ने बताया हाल

Noida News: नोएडा में घर खरीदने वाले रहें होशियार! ठगी का मकड़जाल है प्रॉपर्टी डेवलपर की ‘सबवेंशन स्कीम’

नोएडा के OYO होटल में रेड, पुलिस को आपत्तिजनक हालत में मिले कपल, 7 लड़कियों का रेस्क्यू, 4 अरेस्ट

उत्तर प्रदेश

एक्सटेंशन के नाम पर सिर्फ छलावाअमरदीप सिंह ने साल 2014 में सुपरटेक इकोविलेज-2 में फ्लैट लिया था. वो बताते हैं कि आईआरपी हितेश गोयल ने कहा था कि दो महीने का एक्सटेंशन और दिया जाए, ताकि प्रोमेटर लाए जाएं, लेकिन सच्चाई यह है कि ये बस एक छलावा है. जब ये नियुक्त हुए थे तो इन्होंने आगे की करवाई करने में छह महीने का समय लगा दिया. वहीं, समर्थ ने साल 2017 में 31 लाख का फ्लैट बुक किया था. वो बताते हैं कि अब तक मैं चालीस लाख दे चुका हूं. लास्ट समय जब मीटिंग हुई थी तो उन्होंने कहा था कि इस प्रोजेक्ट में कोई जरूरत नहीं है, तो कोई प्रोमेटर कैसे आए? ऐसे में हम लोगों का सिर्फ इतना कहना है कि जब इतने दिन में हमें सिर्फ तारीख पर तारीख मिली है, तो हम उन्हें समय क्यों दे? वहीं आईआरपी हितेश गोयल बताते हैं कि वोटिंग का राइट फ्लैट बायर्स को है, वो जैसा सही समझें. हालांकि काम क्यों नहीं कराया के सवाल पर उन्होंने कुछ भी बोलने से मना कर दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Greater Noida Authority, Noida Authority, Noida newsFIRST PUBLISHED : February 23, 2023, 16:40 IST



Source link