नई दिल्ली. मुख्तार अंसारी का मौत के बाद भी विवादों से नाता नहीं छूटा है. उनकी मौत को लेकर तरह-तरह की बयानबाजी विभिन्न पार्टियों के नेताओं ने की है. यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने माफिया सरगना और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की बांदा जेल में हुई मौत के बाद कहा कि मुख्तार अंसारी की जेल में हुई मौत को लेकर उनके परिवार द्वारा जो लगातार आशंकायें व गंभीर आरोप लगाए गए हैं उनकी उच्च-स्तरीय जाच जरूरी है. ताकि उनकी मौत के सही तथ्य सामने आ सकें. ऐसे में उनके परिवार का दुःखी होना स्वाभाविक है. कुदरत उन्हें इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे. वहीं इस पूरे मामले पर केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि मुख्तार अंसारी अगर 20 साल से जेल मे थे, लंबे समय से जेल मे रहने का कारण क्या था? वो कोई दयालु सज्जन नहीं थे, माफिया डॉन थे. गंभीर मामलों में उनको जेल हुई थी. जेल मे हार्ट अटैक से मौत हुई, सच्चाई ये है कि डॉन और माफिया युग का अंत हुआ है.

अजय राय ने कहा- जो चला गया… वहीं कांग्रेस के यूपी अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि जो चला गया उसके बारे मे कोई भी टिप्पणी करना उचित नहीं होता है. जिस तरीके की चीजें आयीं, न्यायपालिका ने न्याय किया. उनको हमारे भाई की हत्या मे आजीवन कारावास दिया, न्यायपालिका से उम्मीद थी वो हमको मिला. जो बातें सामने आ रहीं हैं, सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए. जेल में जो बंद हैं, उस पर सब तरीके से ध्यान देना चाहिए. विश्व हिंदू परिषद के सुरेंद्र जैन ने इस मामले पर दूसरी बात कही और मुख्तार अंसारी के अपराधों की लिस्ट को सामने रखा.

वीएचपी के सुरेंद्र जैन ने कहा- आंतक के एक युग का अंत…वीएचपी के सुरेंद्र जैन ने कहा कि मुख्तार अंसारी की मौत से आंतक और मौत का युग समाप्त हो गया है. रूंगटा की मौत को कौन भूल सकता है. उनके शरीर के टुकड़े- टुकड़े कर दिये गये थे. जबकि बदायूं लोकसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि मुख्तार अंसारी की मौत के बाद जनाजे में जरूर जाते लेकिन वह बहुत दूर होने के कारण नहीं जा पा रहे हैं. सपा के राज्यसभा सांसद प्रो. रामगोपाल यादव ने कहा कि पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की जिन परिस्थितियों में मृत्यु हुई वह अत्यधिक चिंताजनक है. उन्होंने न्यायालय में अर्जी देकर पहले ही जहर के द्वारा अपनी हत्या की आशंका जताई थी. क्या मुख्तार अंसारी द्वारा न्यायालय में दी गयी अर्जी के आधार पर यूपी सरकार कोई न्यायिक जांच का आदेश करेगी?

पत्नी निकहत बानो से फोन पर बात कर रोने लगा अब्बास अंसारी, किताबें भी उठाकर रख दीं, जानिए वजह

केसी त्यागी ने कहा- सपा को इसे प्रतिष्ठा का सवाल… जनता दल-यू के केसी त्यागी ने कहा कि मुख्तार अंसारी एक आपराधिक प्रवृत्ति के नेता थे. दुर्भाग्य से वे विधानसभा के भी सदस्य रह चुके थे. उनकी मृत्यु ने पूर्वांचल की राजनीति में काफी उथल-पुथल की है. सपा को इसे अपनी पार्टी की प्रतिष्ठा का सवाल नहीं बनाना चाहिए नहीं तो चुनाव में समाजवादी पार्टी को भारी नुकसान होगा. वहीं बीजेपी के मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि गाजीपुर, मऊ, जौनपुर, आजमगढ़ और बलिया को कामरेडों के केंद्र के रूप में जाना जाता था. ये क्षेत्र अपराधियों के हॉटस्पॉट कैसे बन गए? हम सभी को सावधान रहने की जरूरत है. क्योंकि सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की उनकी रणनीति को पीएम नरेंद्र मोदी के समावेशी सशक्तिकरण के प्रयासों ने विफल कर दिया है.
.Tags: Bahubali Mukhtar Ansari, Mafia mukhtar ansari, Mukhtar ansari, Mukhtar Ansari NewsFIRST PUBLISHED : March 30, 2024, 16:06 IST



Source link