रिपोर्ट – निखिल त्यागी

सहारनपुरः गत दिनों लखनऊ में उत्तर प्रदेश ग्लोवल इन्वेस्टर्स समिट में राज्य के विकास के लिये निवेशकों ने अपने प्रस्ताव दिए. इसी क्रम में सहारनपुर में मेडिसिटी योजना के अंतर्गत विदेशी कम्पनी के साथ मिलकर श्रीपदम ग्रुप ने जिले में मेडिसिटी के लिए निवेश प्रस्ताव दिया.

उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में जनपद के लिए श्रीपदम ग्रुप ने सबसे बड़ा निवेश प्रस्ताव दिया है. कंपनी ने अमेरिका बेस्ड ब्लूमर्ग ग्रुप के साथ मिलकर जिले में 21490 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करने का प्रस्ताव दिया है. यह ग्रुप जनपद में करीब 1500 एकड़ क्षेत्रफल में एक मेडीसिटी विकसित करने की योजना पर काम करेगा.

इसके अंतर्गत जनपद में विशेष सुविधाओं से युक्त करीब चार हजार बेड का मल्टी स्पेशियालिटी हॉस्पिटल भी बनाया जाएगा. कुल मिलाकर निवेश कुंभ में जनपद में निवेश के लिए 30 हजार करोड़ रुपये के प्रस्ताव सम्मिलित हैं.

श्रीपदम ग्रुप के प्रतिनिधि अक्षय जैन ने बताया कि ग्रुप जनपद में जैविक खाद उत्पादकों पर भी निवेश कर काम करेगा. जिसके लिए योजना बनाई जा रही है. इस योजना के फलीभूत होने पर जिले में हजारों युवाओं के लिए रोजगार के अवसर निकलेंगे.

विकास में लगेंगे चार चांद

योजना के अंतर्गत इनमें से अधिकांश निवेश प्रस्तावों के समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हो चुके हैं. कई निवेश प्रस्तावों के समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर की प्रक्रिया चल रही है. कम्पनी द्वारा तैयार जैविक खाद्य उत्पादों का जनपद से निर्यात होगा. जिससे सहारनपुर के विकास को चार चांद लग जाएंगे.उपायुक्त उद्योग सिद्धार्थ यादव ने बताया कि जनपद में निवेश करने के लिए सबसे बड़ा प्रस्ताव श्री पदम ग्रुप का आया है.

यह कम्पनी अमेरिका बेस्ड ब्लूमर्ग ग्रुप के साथ मिलकर जनपद में 1500 एकड़ क्षेत्रफल में एक टाउनशिप बनाने की योजना पर काम करेगी. जिसमें मेडिकल उपकरण बनाने, सोलरपार्क, मनोरंजन पार्क, मॉल के साथ ही जैविक खाद्य का उत्पादन भी किया जाएगा. उन्होंने बताया कि निवेश प्रस्ताव के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने की प्रक्रिया चल रही है.

विदेश में होगा निर्यात

उपयुक्त उद्योग सिद्धार्थ यादव ने बताया कि कंपनी यहाँ उत्पादित खाद्य उत्पादों का जापान, सिंगापुर, अमेरिका, इंडोनेशिया और संयुक्त अरब अमीरात आदि देशों निर्यात करेगी. इसके अलावा वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक बड़ा वृद्धआश्रम बनाने की भी योजना बनाई गई है. कंपनी के इस परियोजना के अंतर्गत जनपद में करीब पांच हजार लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है.

कई पड़ोसी प्रदेशों के कारण किया जनपद का चुनाव

ग्रुप के प्रतिनिधि अक्षय जैन ने बताया कि सहारनपुर जनपद उत्तराखंड, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के निकट होने के साथ ही दिल्ली के भी काफी नजदीक है. विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्गों के चलते यहां की कनेक्टीविटी भी अच्छी हो गई है. आगामी दिनों में हवाई सेवाएं भी शुरू होने की भी प्रबल संभावना है. उन्होंने बताया कि इन सब कारणों के तहत ही कंपनी ने जनपद का टाउनशिप बनाने के लिए चयन किया है.

उपयुक्त उद्योग सिद्धार्थ यादव ने कहा कि श्रीपदम ग्रुप द्वारा जनपद में 21490 करोड़ रुपये का निवेश का प्रस्ताव देना जनपद के लिए बहुत ही गर्व की बात है. इस निवेश से जनपद का प्रदेश ही नहीं देश में भी महत्व बढ़ जाएगा औऱ जनपद पश्चिमी उत्तर प्रदेश में औद्योगिक क्षेत्र में तेजी से उभरेगा. इसके स्थापित होने से दवाइयां बनाने वाली कंपनी भी स्थापित होंगी. जिससे जनपद में रोजगार के अवसर तो बढ़ेंगे ही साथ विकास भी होगा.

घाड़ क्षेत्र में औद्योगिक विकास के लिए अधिक संभावनाएं

उद्योग उपयुक्त ने बताया कि जनपद के छुटमलपुर क्षेत्र में औद्योगिक क्षेत्र के लिए काफी संभावनाएं हैं. राजधानी लखनऊ में चल रहे यूपी के वैश्विक निवेश महाकुंभ के दूसरे दिन फार्मासिटीकल्स, फूड, टूरिज्म, इंडस्ट्रियल पार्क के लिए सैंकड़ो करोड़ रुपये के निवेश करने का प्रस्ताव दिया है. उन्होंने बताया कि घाड़ क्षेत्र में औद्योगिक विकास को लेकर अधिक संभावनाएं हैं. उन्होंने बताया कि सभी सेक्टर में जिला सहारनपुर में निवेश के एमओयू पर लखनऊ में हस्ताक्षर हुए है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Saharanpur news, Uttarpradesh newsFIRST PUBLISHED : February 23, 2023, 22:08 IST



Source link