Manimaran Siddharth vs Virat Kohli: आईपीएल के 15वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीमें आमने-सामने हुईं. इस मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 20 ओवर में 5 ओवर में 181 रन बनाए. इस मैच में आरसीबी के लिए विराट कोहली का बल्ला नहीं चला. वह 16 गेंद पर 22 रन बनाकर आउट हुए. कोहली लगातार तीसरे मैच में फिफ्टी नहीं लगा पाए. उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 77 और कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 83* रन बनाए. वह लखनऊ के खिलाफ बड़ी पारी नहीं खेल पाए.
राहुल का प्रयोग सफललखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने इस मैच में प्रयोग करते हुए इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में मणिमारन सिद्धार्थ को मैच की दूसरी पारी में टीम में शामिल किया. उन्होंने सबको हैरान करते हुए बाएं हाथ के स्पिनर सिद्धार्थ को पहला ओवर भी दे दिया. सबको इस बात का अंदाजा हो गया कि राहुल ने विराट कोहली के लिए यह जाल बिछाई है. लखनऊ के कप्तान का यह प्रयोग सफल हो गया. सिद्धार्थ ने पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर कोहली को देवदत्त पडिक्कल के हाथों कैच करा दिया.
ये भी पढ़ें: विराट कोहली ने IPL में रचा इतिहास, RCB के लिए बनाया बड़ा रिकॉर्ड
सिद्धार्थ ने मनाया जश्न
सिद्धार्थ की गेंद कोहली के बल्ले से लगकर हवा में चली गई. पॉइंट पर खड़े देवदत्त पडिक्कल ने कोई गलती नहीं की और कैच ले लिया. विराट का विकेट मिलने के बाद सिद्धार्थ की खुशियों का ठिकाना नहीं रहा. वह खुशी में मशहूर धावक उसैन बोल्ट की तरह दौड़ने लगे. सिद्धार्थ ने आईपीएल करियर का विकेट लिया और वह भी विराट कोहली का. ऐसे में इस तरह का जश्न मनाना तो बनता ही था.
ये भी पढ़ें: कौन है यह मिस्ट्री गर्ल? रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या के साथ PHOTO वायरल
कोहली का रिकॉर्ड
कोहली का रिकॉर्ड इस आईपीएल में बाएं हाथ के स्पिनर के खिलाफ उतना अच्छा नहीं रहा है. वह 28 गेंद पर 33 रन ही बना सके. इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 84.84 का रहा है. वह एक बार इस सीजन में बाएं हाथ के स्पिनर के खिलाफ आउट हुए हैं. कोहली आईपीएल में 10वीं बार किसी गेंदबाज का पहला विकेट बने हैं. सिद्धार्थ से पहले अशोक डिंडा, आशीष नेहरा, एल्बी मोर्कल, सी नंदा, डग ब्रैसवेल, जसप्रीत बुमराह, मिचेल मैक्लेनाघन, हरप्रीत बराड़ और डेवाल्ड ब्रेविस ने कोहली को अपना पहला आईपीएल विकेट बनाया है.



Source link