मथुरा. भारतीय जनता पार्टी एवं राष्ट्रीय लोकदल की गठबंधन संयुक्त जनसभा बल्देव के अवेरनी चौराहे के निकट ग्राउंड पर आयोजित की गई. सभा में राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि आपकी खुश किस्मती है कि मथुरा को तीन सांसद मिले हैं. अभी तेजवीर सिंह राज्य सभा सांसद निर्वाचित हुए हैं. मै राज्य सभा सांसद हूं ही और अब हेमा मालिनी तो तीसरी बार सांसद बनेंगी ही. मैं अपने को मथुरा से ही मानता हूं.

उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा, ”एनडीए में आने पर कोई तनाव नहीं है. आप देशभर में भारत रत्न चौधरी चरण सिंह के नाम से पहचाने जाएंगे. बृज का प्रभाव देशभर में दूर-दूर तक है. कुछ लोगों को धरती पुत्र चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न मिलने की बात पच नहीं रही है जबकि वह लोग चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न मिलने पर रो पड़े होंगे.’ उन्होंने तंज कसते हुए कहा, ‘कुछ लोग कह रहे हैं कि मैं पलट गया, मैं पलटा नहीं बल्कि पटक रहा हूं.’

इससे पहले, बुलंदशहर में जयंत चौधरी ने कहा था, ‘हमारा चुनाव चिह्न नल है और बीजेपी का चुनाव चिह्न कमल है. कमल को भी पानी की जरूरत होती है, कमल खिलेगा. वो (साइकिल) तो जनता के हाथ में फिसल ही रही है. आरएलडी-बीजेपी के साथ से मेल बन गया और तुकबंदी भी बन रही है और मुद्दे भी बन रहे हैं.

उन्होंने कार्यकर्ताओं से संयुक्त प्रत्याशी हेमा मालिनी को भारी मतों से विजयी बनाकर संसद भेजने की अपील की. बसपा छोड़ आरएलडी में आए बिजनौर सांसद मलूक नागर ने भी जयंत चौधरी के साथ मंच साझा किया. बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी ने कहा, ‘तीसरी बार मथुरा के लोगों की सेवा करने का अवसर पाकर मैं बहुत खुश हूं. जो काम मेरे दो कार्यकाल में नहीं हो सका उसे मैं पूरा करूंगी.’
.Tags: Jayant Chaudhary, Loksabha Election 2024, Mathura news, UP newsFIRST PUBLISHED : April 11, 2024, 22:20 IST



Source link