Ravichandran Ashwin: भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन की भारत को ‘अपेक्षानुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाने वाली टीम’ की टिप्पणी खारिज करते हुए कहा कि भारतीय टीम समकालीन क्रिकेट में विदेशों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली टीमों में शामिल है. माइकल वॉन ने हाल में कहा था कि भारतीय क्रिकेट टीम के पास जितने संसाधन हैं उसे देखते हुए उसको विशेषकर आईसीसी की प्रतियोगिताओं में और बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए था.
माइकल वॉन की इस बात पर बिफरे अश्विनरविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,‘माइकल वॉन ने हाल में बयान दिया था कि भारतीय टीम अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाई है. यह सही है कि हमने पिछले कुछ समय से आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है और हम खुद को इस खेल की महाशक्ति मानते हैं, लेकिन यह सिक्के का एक पहलू है.’ इस 37 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि भारत ने पिछले कुछ वर्षों में विशेषकर टेस्ट क्रिकेट में विदेशों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है.
मुंहतोड़ जवाब देकर की बोलती बंद
रविचंद्रन अश्विन ने कहा,‘वर्तमान समय में हमारी टीम विदेशों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली टीमों में से एक है. हमने इस बीच कई बेहतरीन नतीजे दिए हैं. वॉन की टिप्पणी के बाद हमारे देश के ही कई विशेषज्ञ इस पर चर्चा करने लग गए थे कि क्या भारत अपेक्षा के अनुसार प्रदर्शन नहीं करने वाली टीम है. सच कहूं तो इस पर मुझे हंसी आई.’
अफ्रीका में टेस्ट सीरीज का उदाहरण दिया
अश्विन ने इस बारे में हाल में दक्षिण अफ्रीका में समाप्त हुई टेस्ट सीरीज का उदाहरण दिया जिसमें भारत पहला टेस्ट मैच हारने के बाद दूसरे मैच में शानदार वापसी करने में सफल रहा था. अश्विन ने कहा,‘अच्छी मानसिक दृढ़ता और मानसिक कौशल रखने वाली क्रिकेट टीम किसी भी स्थिति में वापसी कर सकती है और इस भारतीय टीम ने समय-समय पर इसे साबित किया है. हां हमने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दो फाइनल गंवाए हैं. मैं इसे तहेदिल से स्वीकार करता हूं लेकिन जहां तक टेस्ट सीरीज की बात है तो उसमें हमेशा वापसी की संभावना बनी रहती है.’ (PTI से इनपुट)



Source link