Rishabh Pant Video: दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने शुक्रवार को खेले गए IPL मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 6 विकेट से हरा दिया. इस मैच के दौरान बीच मैदान पर एक जबरदस्त कॉमेडी देखने को मिली है. बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान ऋषभ पंत का बल्ला उनके हाथ से फिसल जाता है. विकेट के पीछे खड़े लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान और विकेटकीपर केएल राहुल जैसे-तैसे खुद को बचाते हुए ऋषभ पंत को स्टंप कर देते हैं. 
मैदान पर हुई कॉमेडी
सोशल मीडिया पर दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जो हर किसी को हंसने पर मजबूर कर देगा. दरअसल, ये घटना दिल्ली कैपिटल्स की पारी के 16वें ओवर की है. इस दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स के लेग स्पिनर रवि बिश्नोई गेंदबाजी के लिए आते हैं. ऋषभ पंत 16वें ओवर की तीसरी गेंद पर रवि बिश्नोई के खिलाफ बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में क्रीज से बाहर निकल जाते हैं, लेकिन तभी उनके साथ से बल्ला छूट जाता है. 
बाल-बाल बचते हुए राहुल ने कर दिया स्टंप
इसके बाद बल्ला उछलकर विकेट के पीछे खड़े लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान और विकेटकीपर केएल राहुल को जा लगता है. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और केएल राहुल ने जैसे-तैसे खुद को बचाते हुए ऋषभ पंत को स्टंप आउट कर दिया. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ऋषभ पंत 24 गेंदों में 41 रन बनाकर रवि बिश्नोई का शिकार बन गए. ऋषभ पंत ने इस दौरान 4 चौके और 2 छक्के लगाए.  
(@cricketvid123) April 12, 2024

दिल्ली ने लखनऊ को हराया
बता दें कि कुलदीप यादव (3 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बाद जैक फ्रेजर मैकगुर्क (55 रन) और कप्तान ऋषभ पंत (41 रन) की आक्रामक बल्लेबाजी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 6 विकेट से हराकर छह मैचों में दूसरी जीत दर्ज की. ऋषभ पंत और जैक फ्रेजर मैकगुर्क ने तीसरे विकेट के लिए 46 गेंदों में 77 रनों की साझेदारी की, जिसमें पंत ने 4 चौके और 2 छक्के लगाए. ऑस्ट्रेलिया के जैक फ्रेजर मैकगुर्क ने अपनी पारी में 2 चौके और 5 छक्के लगाए.
लखनऊ ने बनाए थे 167 रन
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को सात विकेट पर 167 रन पर रोकने के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने 18.1 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए रवि बिश्नोई ने 2 जबकि नवीन उल हक और यश ठाकुर ने एक-एक विकेट लिया. आयुष बडोनी (नाबाद 55) की नाबाद अर्धशतकीय पारी और आठवें विकेट के लिए अरशद खान (नाबाद 20) के साथ 42 गेंद में 73 रन की अटूट साझेदारी से LSG ने चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. बडोनी और अरशद की यह साझेदारी आईपीएल इतिहास में आठवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है.
कुलदीप बने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’
‘प्लेयर ऑफ द मैच’ कुलदीप की शानदार गेंदबाजी के सामने लखनऊ की टीम 13 ओवर के बाद 94 रन पर सात विकेट गवांकर संघर्ष कर रही थी, लेकिन बडोनी ने 35 गेंद की नाबाद पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाकर टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया. कुलदीप ने लोकेश राहुल (39), मार्कस स्टोइनिस (आठ) और निकोल्स पूरन (0) के अहम विकेट चटकाकर लखनऊ को बड़े झटके दिए. खलील अहमद को दो सफलता मिली जबकि ईशांत शर्मा और मुकेश कुमार ने एक-एक विकेट लिए.



Source link