अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊः बेबी डॉल में सोने दी… गाने को अपनी आवाज देने वाली कनिका कपूर, आमिर खान की फिल्म 3-इडियट्स में जॉय का किरदार निभाने वाले अली फजल.  90 के दशक के जाने-माने पॉप गायक और 2006 में ‘बिग बॉस’ के प्रतियोगी रहे बाबा सहगल, ये मशहूर हस्तियां लखनऊ की ही रहने वाली हैं. अब इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ने जा रहा है और वो है वर्णिका द्विवेदी.  वो भी लखनऊ की रहने वाली हैं और खास बात यह है कि इस साल बॉलीवुड से अपना डेब्यू करने जा रही हैं. फिल्म जागृति जिसमें मशहूर अभिनेता रजनीश दुग्गल हैं, उनके साथ लखनऊ की लड़की अपने अभिनय का जलवा बिखेरते हुए नजर आने वाली हैं.

वर्णिका द्विवेदी ने लोकल18 से खास बातचीत में बताया कि वह लखनऊ के विराम खंड गोमती नगर की रहने वाली हैं. उनके पिता गजानन द्विवेदी और मां पूजा द्विवेदी हैं. पूरा परिवार बिजनेस से जुड़ा हुआ है. कोई भी मुंबई या फिल्म इंडस्ट्री से नहीं था. किसी भी तरह का कोई गॉड फादर ना होने के बावजूद इतनी बड़ी फिल्म इंडस्ट्री में जाना और संघर्ष करने के बाद इतने बड़े अभिनेता के साथ फिल्म में काम करने का मौका मिलना सच में यही बताता है कि भगवान के घर में देर है अंधेर नहीं है. मेहनत का फल एक न एक दिन मिलता जरूर है.

डेढ़ साल तक किया संघर्षवर्णिका द्विवेदी ने बताया कि उन्होंने लखनऊ के एक इंजीनियरिंग कॉलेज से पढ़ाई की. इसके बाद उन्होंने तय किया कि उन्हें अभिनय करना है और मुंबई जाकर अपना करियर बनाना है, इसीलिए डेढ़ साल पहले वह मुंबई गईं. छोटे-छोटे विज्ञापन और छोटी-छोटी जगहों पर शूट किया. संघर्ष किया. काम किया, ऑफिस गई, काम मांगा और अब डेढ़ साल बाद जागृति जैसी फिल्म में काम करने का मौका मिला है. उन्होंने बताया कि जागृति ऐसी फिल्म है जो महिलाओं के शोषण पर बनी है कि वह अपने खिलाफ होने वाले शोषण की आवाज़ उठाएं शोषण को अपराध में न बदलने दें क्योंकि उन्होंने खुद भी कहीं ना कहीं बैड टच को फील किया है, इसलिए यह फिल्म उनके दिल के काफी करीब है.
.Tags: Bollywood, Local18FIRST PUBLISHED : March 30, 2024, 09:16 IST



Source link