[ad_1]

अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ: त्योहारों पर दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहरों से यात्रियों को अपने घर जाने में और त्योहारों के बाद अपने काम पर लौटने में कोई दिक्कत ना हो इसलिए रेलवे ने कई विशेष त्योहार ट्रेनों का तोहफा यात्रियों को दे दिया है.. जिनमें आनंद विहार टर्मिनल से 22 नवम्बर से 06 दिसम्बर तक हर शनिवार को 05556 आनंद विहार टर्मिनल-जयनगर विशेष गाड़ी सीतापुर और गोंडा के रास्ते चलेगी.

सहरसा से 24 नवम्बर से आठ दिसम्बर तक हर शुक्रवार को 05577 सहरसा-अम्बाला कैंट विशेष गाड़ी बगहा, सीतापुर के रास्ते चलेगी. अम्बाला से 26 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक हर रविवार को 05578 अम्बाला कैंट-सहरसा विशेष गाड़ी सीतापुर और बगहा के रास्ते चलेगी. रक्सौल से 26 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक हर रविवार को 05531 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी बगहा, सीतापुर के रास्ते चलेगी.

ये ट्रेनें भी हैं विकल्पआनंद विहार टर्मिनल से 27 नवम्बर से 11 दिसम्बर तक हर सोमवार को 05532 आनन्द विहार टर्मिनल-रक्सौल विशेष गाड़ी सीतापुर, बगहा के रास्ते चलेगी. लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 27 नवम्बर तक हर सोमवार को 01053 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस विशेष गाड़ी सतना, मानिकपुर के रास्ते चलेगी. बनारस से 28 नवम्बर तक हर मंगलवार को 01054 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी मानिकपुर, सतना के रास्ते चलेगी. गोरखपुर से 21 नवम्बर से दो दिसम्बर तक हर शनिवार को 01432 गोरखपुर-पुणे विशेष गाड़ी गोंडा और लखनऊ के रास्ते चलेगी. वहीं पुणे से 20 नवम्बर से एक दिसम्बर तक हर शुक्रवार को 01431 पुणे-गोरखपुर विशेष गाड़ी लखनऊ, गोंडा के रास्ते चलेगी. छपरा से 24 नवम्बर तक हर शुक्रवार को 05063 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी गोंडा, ऐशबाग के रास्ते चलेगी.

लोकमान्य तिलक टर्मिनल से सिवान के लिए स्पेशल ट्रेनलोकमान्य तिलक टर्मिनल से 26 नवम्बर तक हर रविवार को 05064 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-सीवान विशेष गाड़ी ऐशबाग, गोंडा के रास्ते चलेगी. गोरखपुर से 25 नवम्बर तक हर शनिवार को 05303 गोरखपुर-महबूबनगर विशेष गाड़ी गोंडा, ऐशबाग के रास्ते चलेगी. महबूबनगर से 27 नवम्बर तक हर सोमवार को 05304 महबूबनगर-गोरखपुर विशेष गाड़ी ऐशबाग, गोंडा के रास्ते चलेगी. रेल प्रशासन की यात्रियों से अपील है कि इन विशेष गाड़ियों में अपना बर्थ आरक्षित करा लें. विशेष गाड़ियों के संचालन की जानकारी रेलवे हेल्पलाइन नम्बर 139 से प्राप्त की जा सकती है.
.Tags: Festival Special Trains, Indian Railway news, Lucknow news, Special Train, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : October 23, 2023, 22:49 IST

[ad_2]

Source link