England Cricket Team, Jonny Bairstow: कभी-कभी चोट किसी खिलाड़ी के करियर पर खतरा बन जाती है. ऐसे में कुछ खिलाड़ी तो हताश हो जाते हैं तो कुछ लगातार मेहनत करते हैं. ऐसा ही एक क्रिकेटर है जिसने चोट के कारण अपने पैरों पर खड़े होने की उम्मीद तक छोड़ दी थी, लेकिन अब उसी दिग्गज को टेस्ट टीम में शामिल किया गया है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
गोल्फ खेलते समय लगी थी चोटइंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) को उम्मीद नहीं थी कि अगस्त में गोल्फ खेलते समय लगी गंभीर चोट के बाद वह दोबारा चल भी सकेंगे. चोट के कारण बेयरस्टो 8 महीने तक क्रिकेट से दूर रहे और अब आयरलैंड के खिलाफ (England vs Ireland) अगले महीने होने वाले एक टेस्ट के लिए उन्हें टीम में चुना गया है.
फिर चल सकूंगा या नहीं…
बेयरस्टो ने क्रिकइन्फो से कहा, ‘मुझे तब लगा था कि पता नहीं दोबारा चल सकूंगा या नहीं, दौड़ पाऊंगा या नहीं या क्रिकेट फिर खेल भी सकूंगा कि नहीं. मेरे दिमाग में यही सब चल रहा था. यह इस पर निर्भर करता है कि इन सब चीजों के बारे में कितना सोच रहे हैं.’
अब पूरी तरह तैयार 
33 साल के इस दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा, ‘दोबारा मैदान पर आने तक कई चीजें चलती है. शायद दर्द रहेगा लेकिन जब भी चोट लगती है तो ऐसा ही होता है. शायद मैं पहले की तरह नहीं दौड़ सकूंगा. अब फिटनेस का स्तर अलग होगा लेकिन मैं इसके लिए तैयार हूं.’ बेयरस्टो ने अभी तक के करियर में 89 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें उनके नाम 12 शतक और 23 अर्धशतकों की बदौलत कुल 5482 रन दर्ज हैं. इसके अलावा उन्होंने 95 वनडे और 66 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. वनडे में बेयरस्टो ने 11 शतक और 15 अर्धशतक लगाते हुए कुल 3634 रन बनाए हैं.
जरूर पढ़ें
 



Source link