Punjab Kings vs Rajasthan Royals: आईपीएल 2024 के 27वें मैच में पंजाब किंग्स को हार का सामना करना पड़ा है. उसे अपने होमग्राउंड चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में स्थित महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. पंजाब को टूर्नामेंट में चौथी हार मिली है. छह मैच में टीम को सिर्फ 2 जीत मिली है. पंजाब अंक तालिका में आठवें स्थान पर है. इस हार के बाद कार्यवाहक कप्तान सैम करन काफी नाराज नजर आए.
बल्लेबाजों को बताया दोषीसैम करन ने मैच समाप्त होने के बाद बल्लेबाजों को हार का जिम्मेदार बताया. उन्होंने कहा कि टीम ने बल्लेबाजी में अच्छी शुरुआत नहीं की. इसके अलावा बेहतर तरीके से पारी को फिनिश भी नहीं किया. राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. उनकी टीम ने पंजाब को 20 ओवर में 147/8 के स्कोर पर रोक दिया. इसके बाद 19.5 ओवर में 7 विकेट पर 152 रन बनाकर मैच को जीत लिया. राजस्थान को 6 मैच में पांचवीं जीत मिली है. वह 10 पॉइंट्स के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर बरकरार है.
ये भी पढ़ें: धोनी की दीवानी हैं सोशल मीडिया की ये ग्लैमरस गर्ल्स
धवन की जगह करन ने संभाली कप्तानी
सैम करन ने इस मैच में नियमित कप्तान शिखर धवन की गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभाली. धवन पूरी तरह फिट नहीं थे. सैम करन मैच के बाद कहा, ”विकेट थोड़ा धीमा था, लेकिन हमने बल्लेबाजी में अच्छी शुरुआत नहीं की और अंत में अच्छी तरह फिनिश भी नहीं किया. निचले क्रम का प्रयास अच्छा था. 150 रन के करीब तक पहुंचना बेहतरीन था.”
ये भी पढ़ें: विराट से लेकर हार्दिक तक, उम्र में वाइफ से छोटे हैं ये क्रिकेटर
सैम करन ने की गेंदबाजों की तारीफ
करन ने गेंदबाजों की तारीफ की. उन्होंने कहा, ”हमारी गेंदबाजी अच्छी थी. हमने उन्हें रोके रखा. दुर्भाग्य से एक और करीबी मैच में हार मिली है. हम अपनी योजनाओं पर अड़े रहे. अच्छी गेंदबाजी और बेहतर फील्डिंग की.  मुझे विश्वास है कि हम अगले मैच में वापसी करेंगे.”
ये भी पढ़ें: 6 बॉल पर 6 छक्के, इंटरनेशनल मैच में रिकॉर्ड बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट
नए स्टेडियम को लेकर सैम करन का बयान
नए स्टेडियम में अनुभव को लेकर जब सैम करन से पूछा गया तो उन्होंने कहा, ”नए स्थान पर परिस्थितियों में ढलने के लिए तीन मैच कम हैं, लेकिन हमने बेहतर किया है.  पहला मैच जीता और दो मैच करीबी अंतर (2 रन और 3 विकेट से) से हार गए. यह हार कठिन है लेकिन सभी इस बात से खुश होंगे कि हमने पिछले कुछ मैचों में कितना अच्छा खेला है.”



Source link