इटावा. उत्तर प्रदेश के इटावा में जिला खेल अधिकारी नरेश चंद्र यादव के खिलाफ सिविल लाइन पुलिस थाने में यौन उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया गया है. इटावा के एसएसपी जयप्रकाश सिंह ने बताया कि बाल संरक्षण अधिकारी स्तर से मिले निर्देशों के क्रम में जिला खेल अधिकारी नरेश चंद्र यादव के खिलाफ सिविल लाइन पुलिस थाने में धारा 354 और पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है. यौन उत्पीड़न का मुकदमा 14 और 15 साल की दो स्कूली छात्राओं ने दर्ज कराया है. यौन उत्पीड़न की घटना मुख्यालय के महात्मा ज्योतिबा फुले स्पोर्ट्स स्टेडियम के जिमनेजियम हॉल में घटित होना बताई गई.
दर्ज कराये गये मामले के तहत दोनों स्कूली छात्राओं ने इस बात को कहा है कि जिला खेल अधिकारी ने उनके प्राइर्वट पार्ट के साथ छेडछाड़ की है. जिला खेल अधिकारी के खिलाफ यौन उत्पीड़न की मुकदमा दर्ज होने को लेकर कहा गया है कि पिछले साल दिसंबर माह में हुई घटना की विभिन्न स्तर से जांच के बाद अब मुकदमा दर्ज कराया गया है. इस मामले की जांच उप निरीक्षक जयप्रकाश को सौंपी गई है.
यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज होने के बाद जिला खेल अधिकारी फरार हो गए हैं. उनके सरकारी विभाग से कोई सही और सटीक जानकारी नहीं मिल पा रही है. बताया गया है कि खेल अधिकारी बुधवार को अवकाश से वापस लौटने वाले थे, लेकिन यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज होने के बाद वह लापता हो गये हैं. नरेश चंद्र यादव ने अपने सभी मोाबाइल फोन को भी बंद कर लिया है.
इस मामले में बताया जा रहा है कि 16 दिसंबर 21 को हुई घटना के बाद जिला स्तर पर पुलिस की जांच चल रही थी, लेकिन कार्रवाई नहीं की गई. इसी प्रकरण में पीड़ित स्कूली छात्राओं को न्याय दिलाने के लिए तत्कालीन डीएम श्रीमती श्रुति सिंह ने जांच के आदेश दिये गये थे. जिसकी जांच के लिए नगर मजिस्ट्रेट राजेंद्र प्रसाद के अलावा जसवंतनगर एसडीएम, जिला पूर्ति अधिकारी सीमा त्रिपाठी एक कमेटी बना कर जिला स्तर पर जांच करने में जुटे हुए थे. बाल सरंक्षण विभाग ने इस प्रकरण को लेकर यह सवाल उठाया. इसके बाद जांच तेज हुई और मामला दर्ज कर लिया गया.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Etawah news, UP newsFIRST PUBLISHED : June 29, 2022, 21:25 IST



Source link