[ad_1]

नई दिल्ली: देश को आज यानी शुक्रवार को ‘गंगा विलास क्रूज’ (Ganga Vilas Cruise) के रूप में एक नई सौगात मिलने वाली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 13 जनवरी को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से वाराणसी (Varanasi) में गंगा नदी (Ganga River) के किनारे दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज, ‘एमवी गंगा विलास’ (MV ganga vilas cruise route) को हरी झंडी दिखाएंगे और एक ‘टेंट सिटी’ का उद्घाटन करेंगे. पीएमओ यानी प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई अन्य अंतर्देशीय जलमार्ग परियोजनाओं का भी उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

एमवी गंगा विलास वाराणसी से अपनी यात्रा शुरू करेगा और 51 दिनों में लगभग 3,200 किलोमीटर की दूरी तय करेगा और बांग्लादेश होते हुए असम के डिब्रूगढ़ पहुंचेगा. इस दौरान यह क्रूज भारत एवं बांग्लादेश से गुजरने वाली 27 नदी प्रणालियों के रास्ते अपनी मंजिल तक पहुंचेगा. इस गंगा विवास क्रूज के माध्यम से 50 पर्यटन स्थल आपस में जुड़ेंगे. रिवर क्रूज ‘गंगा विलास’ में यात्रा करने के लिए विदेशी पर्यटक वाराणसी पहुंच चुके हैं और उनका पहला जत्था आज रवाना होगा.

Ganga Vilas Cruise: 5 स्टार होटल जैसी सुविधाएं, 51 दिन में 3200KM का सफर, गंगा विलास क्रूज की Inside Photos

आपके शहर से (वाराणसी)

उत्तर प्रदेश

Ganga Vilas Cruise: 12 लाख किराया, गंगा जल से स्नान, जानें गंगा विलास क्रूज की खासियत

टेंट सिटी: पर्यटकों को काशी में गोवा के साथ धार्मिक नगरी का होगा अहसास, 13 जनवरी को पीएम मोदी करेंगे लोकार्पण

Gold Price Today: सोना हुआ फीका तो चांदी की बढ़ी चमक, खरीदारी से पहले जानिए लेटेस्ट भाव

Ganga Vilas Cruise: 5 स्टार होटल जैसी सुविधाएं, 51 दिन में 3200KM का सफर, गंगा विलास क्रूज की Inside Photos

Varanasi Crime News: ट्रिपल मर्डर से हड़कंप, मां-बेटी और पोते की हत्या, दामाद पर शक की सुई

NEET: छात्रा ने 64 नंबर को बनाया 464 नंबर, मेडिकल कॉलेज में ले लिया एडमिशन

VARANASI NEWS: चार दिन बाद खुला मकान तो मिले दो शव, रहस्य बनी मौतों को लेकर अटकलें

Varanasi: टेंशन से बढ़ रही नपुंसकता! BHU के रिसर्च में कई चौंकाने वाले खुलासा

Ganga Vilas Cruise: 52 दिन में पूरा होगा 3200 किमी का सफर, जानें एक रात का कितना है किराया, कैसे कर सकते हैं बुक

Makar Sankranti: मकर संक्रांति की तारीख को लेकर दूर करिए हर कन्फ्यूजन, इस दिन होगा स्नान

PHOTOS: पानी पर चलता फिरता पांच सितारा होटल है गंगा विलास क्रूज, देखें अंदर की तस्वीरें

उत्तर प्रदेश

गंगा विलास क्रूज में क्या-क्या होगापीएमओ के मुताबिक, क्रूजर में तीन डेक और 18 सुइट्स हैं, जिसमें 36 पर्यटकों को ले जाने की क्षमता है और सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हैं. पीएमओ के मुताबिक पहली यात्रा में स्विट्जरलैंड के 32 पर्यटक शामिल हैं, जो यात्रा की पूरी अवधि के दौरान इसमें रहेंगे. पीएमओ ने कहा कि क्रूज को इस प्रकार तैयार किया गया है ताकि दुनिया के सामने देश की सर्वश्रेष्ठ चीजें प्रदर्शित हों. क्रूज के माध्यम से विश्व धरोहर स्थलों, राष्ट्रीय उद्यानों, नदी घाटों और बिहार के पटना, झारखंड के साहिबगंज, पश्चिम बंगाल के कोलकाता, बांग्लादेश के ढाका और असम के गुवाहाटी जैसे प्रमुख शहरों सहित 50 पर्यटन स्थलों की यात्रा की जा सकेगी.

यात्रा का क्या है मकसदयह यात्रा पर्यटकों को भारत और बांग्लादेश की कला, संस्कृति, इतिहास और आध्यात्मिकता के अनुभव का अवसर प्रदान करेगी. बयान में कहा गया कि रिवर क्रूज पर्यटन को बढ़ावा देने के प्रधानमंत्री के प्रयासों के अनुरूप ही यह सेवा इस क्षेत्र की विशाल अप्रयुक्त क्षमता का फायदा उठाने और भारत के लिए पर्यटन के एक नए युग की शुरुआत करने में मदद करेगी. पीएमओ ने कहा कि क्षेत्र में पर्यटन की संभावनाओं का दोहन करने के लिए गंगा नदी के तट पर वाराणसी में ‘टेंट सिटी’ की अवधारणा की गई है.

वाराणसी में टेंट सिटी का भी होगा उद्घाटनयह परियोजना शहर के घाटों के सामने विकसित की गई है जो आवास सुविधा प्रदान करेगी और वाराणसी में पर्यटकों की बढ़ती आमद को पूरा करेगी, खासकर काशी विश्वनाथ धाम के उद्घाटन के बाद से. इसे वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा पीपीपी मोड में विकसित किया गया है. पर्यटक आसपास स्थित विभिन्न घाटों से नावों से ‘टेंट सिटी’ पहुंचेंगे. ‘टेंट सिटी’ हर साल अक्टूबर से जून तक चालू रहेगी और बारिश के मौसम में नदी के जल स्तर में वृद्धि के कारण तीन महीने के लिए बंद हो जाएगी.

Ganga Vilas Cruise : कितने दिनों का सफर, कितना होगा खर्च; गंगा विलास क्रूज के पूरे ट्रिप को लेकर जानें अहम बातें

इन परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे पीएमअन्य परियोजनाओं के अलावा मोदी पश्चिम बंगाल में हल्दिया मल्टी मॉडल टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे. जल मार्ग विकास परियोजना के तहत विकसित, इसकी कार्गो हैंडलिंग क्षमता लगभग तीन मिलियन मीट्रिक टन प्रति वर्ष (एमएमटीपीए) है और बर्थ को लगभग 3000 डेडवेट टन (डीडब्ल्यूटी) तक के जहाजों को संभालने के लिए डिजाइन किया गया है. पीएम मोदी गाजीपुर जिले के सैदपुर, चोचकपुर, जमानिया और उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के कांसपुर में चार फ्लोटिंग कम्युनिटी जेट्टी का भी उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा, पीएम मोदी बिहार में पटना जिले के दीघा, नकटा दियारा, बाढ़, पानापुर और समस्तीपुर जिले के हसनपुर में पांच सामुदायिक जेट्टियों की आधारशिला रखेंगे.

और क्या-क्या करेंगे पीएम मोदीपीएमओ ने कहा कि उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल राज्यों में गंगा के किनारे 60 से अधिक सामुदायिक जेट्टी का निर्माण किया जा रहा है ताकि आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा सके और क्षेत्र में स्थानीय समुदायों की आजीविका में सुधार किया जा सके. पीएम मोदी गुवाहाटी में पूर्वोत्तर के लिए समुद्री कौशल विकास केंद्र का भी उद्घाटन करेंगे. यह पूर्वोत्तर क्षेत्र में बेहतर रोजगार के अवसर प्रदान करेगा. पीएमओ ने कहा कि इसके अलावा मोदी गुवाहाटी के पांडु टर्मिनल पर जहाज मरम्मत सुविधा और एलिवेटेड रोड की आधारशिला भी रखेंगे. पांडु टर्मिनल पर जहाज की मरम्मत सुविधा से बहुत मूल्यवान समय की बचत होगी क्योंकि एक जहाज को कोलकाता मरम्मत सुविधा में ले जाने और वापस आने में एक महीने से अधिक समय लगता है.

टेंट सिटी में क्या होगा खासवाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) के उपाध्यक्ष अभिषेक गोयल ने बताया कि टेंट सिटी में पर्यटकों की सहूलियत और सुरक्षा का ख़ास ध्यान रखा गया है. टेंट सिटी के एक क्लस्टर में 200 व्यक्तियों के ठहरने की सुविधा होगी। इसमें स्विस कॉटेज, रिसेप्शन एरिया, गेमिंग जोन, रेस्त्रां, डायनिंग एरिया, कॉन्फ्रेंस स्थल, स्पॉ एवं योगा केन्द्र, लाइब्रेरी एवं आर्ट गैलरी के अतिरिक्त वॉटर स्पोर्टस, कैमल, हार्स राइडिंग आदि तथा अन्य सांस्कृतिक एवं स्पोर्ट्स गतिविधियां होंगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: PM Modi, Pm narendra modi, River Ganga, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : January 13, 2023, 07:22 IST

[ad_2]

Source link