अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ : जेईई मेन के जनवरी सेशन के रिजल्ट आज जारी कर दिए गए हैं. राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने आज यानी मंगलवार, 13 फरवरी 2024 को रिजल्ट जारी कर दिया है. छात्र अपना स्कोर राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर चेक कर सकते हैं.गौरतलब है कि एनटीए देश में इंजीनियरिंग की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा है. एनटीए के द्वारा जारी अपडेट के अनुसार भारत भर में 23 छात्रों को 100 पर्सेंटाइल मिला है. हालांकि इस बार यूपी से किसी भी छात्र को 100 प्रतिशत पर्सेंटाइल नहीं मिला है.

देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में लखनऊ शहर का दबदबा जरूर दिखा है, एनटीए की इस प्रवेश परीक्षा में लखनऊ के 2 छात्रों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. जिसमें पहले नंबर पर हैं अब्दुल रहमान फारूखी और दूसरे नंबर पर हैं श्रेयश सिंह पालीवाल. आपको बता दें कि राजधानी के खुर्रमनगर के कल्याणपुर इलाके में रहने वाले अब्दुल रहमान फारूकी ने 99.849 परसेंटाइल स्कोर हासिल किया हैं. हैरानी की बात यह है कि अब्दुल रहमान फारुकी ने 99.849 परसेंटाइल स्कोर हासिल करने के साथ ही फिजिक्स में 100 परसेंटाइल अंक प्राप्त करने में सफल हुए है वहीं केमिस्ट्री में 96 परसेंटाइल हासिल किए हैं.

ऐसे करें एनटीए की तैयारीअब्दुल रहमान फारुकी ने बताया कि उन्होंने एनटीए की तैयारी के दौरान सोशल मीडिया और मोबाइल से दूरी बना ली थी. रोज 5 से 6 घंटे लगातार पढ़ाई की. अब्दुल ने बताया कि जो भी इसकी तैयारी कर रहे हैं उन्हें सोशल मीडिया से दूरी बनाकर ही तैयारी करनी होगी. ध्यान केंद्रित रहेगा तो तैयारी अच्छी होगी. आपको बता दें कि अब्दुल के पिता आरडीएसओ में इंजीनियर के पद पर तैनात हैं, जबकि मां गृहिणी हैं. उन्होंने बताया कि अब एडवांस की तैयारी करनी है.

क्या है श्रेयश सिंह का सपना?इस परीक्षा में लखनऊ के अब्दुल के अलावा श्रेयश सिंह पालीवाल ने भी राजधानी का नाम रोशन किया है. इन्होंने कुल 99.960 परसेंटाइल हासिल किए हैं. इनके पिता का नाम यशवंत सिंह हैं जो कि आरबीआई में मैनेजर हैं. श्रेयश सिंह ने बताया कि अब इनका सपना मुंबई की आईआईटी से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग करना है.

.Tags: Local18, Lucknow news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : February 13, 2024, 21:48 IST



Source link