Rohit Sharma’s Opening Partner: ऑस्ट्रेलिया को पहले वर्ल्ड कप मैच में मात देकर भारत ने बेहतरीन शुरुआत की है. इसके बाद टीम 11 अक्टूबर यानि कल अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भिड़ेगी. फिर 14 अक्टूबर को लीग मैचों का सबसे जबरदस्त मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले है. इस मुकाबले का फैंस भी बेसब्री से इंतजार करते हैं. इस मैच में भारत के लिए रोहित शर्मा के ओपनिंग करने एक बल्लेबाजी उतर सकता है. खास बात यह है कि इस बल्लेबाज ने पाकिस्तान की पहले भी नाम में दम की है.
रोहित का ओपनिंग पार्टनर बनेगा ये खिलाड़ी!डेंगू की चपेट में आने के बाद शुभमन गिल अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं. उनके टीम इंडिया के लिए आगमी कुछ मुकाबलों में ना के बराबर खेलने के चांस हैं. पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में भी उनका खेलना मुश्किल नजर आ रहा है. ऐसे में इस बड़े मुकाबले में रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन ओपन करते नजर आ सकते हैं. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में वह कुछ खास नहीं कर सके थे लेकिन उनमें क्या करने की क्षमता है, यह किसी से छिपी नहीं है. वह वनडे फॉर्मेट में दोहरा शतक भी जमा चुके हैं.
पाक की कर चुके हैं नाम में दम
एशिया कप 2023 भारत के नाम रहा था टीम इंडिया ने श्रीलंका को बुरी तरह से रौंदकर ट्रॉफी अपने नाम की थी. इस कप के एक लीग मैच में पाकिस्तान के खिलाफ ईशान किशन ने शानदार अर्धशतक जड़ा था. हालांकि, उस समय वह मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने उतरे थे, लेकिन उन्होंने पाक गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी. किशन ने इस मुकाबले में 81 गेंदों का सामना करते हुए 82 रन बनाए थे. उनकी इस पारी में 9 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. ऐसे में वर्ल्ड कप में भी वह पाकिस्तान के खिलाफ तबाही मचा सकते हैं.
शुभमन गिल को लेकर ये है ताजा अपडेट
बात करें शुभमन गिल के लेटेस्ट अपडेट की तो उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. डेंगू से जूझ रहे भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के प्लेटलेट एक लाख से नीचे गिरने के कारण उन्हें चेन्नई में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल से छुट्टी होने से पहले बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा था, ‘शुभमन को चेन्नई में टीम होटल में ड्रिप चढाई जा रही थी लेकिन उनके प्लेटलेट गिरकर 70000 हो गए. एक बार एक लाख से नीचे प्लेटलेट जाने पर अस्पताल में भर्ती कराना जरूरी है. प्लेटलेट एक लाख से ऊपर जाने पर उन्हें छुट्टी मिल जाएगी.’ 



Source link