हाइलाइट्सहरदोई जिले में पुलिस गिरफ्त में एक युवक ने खुद पर ब्लेड से हमला कर लियायुवक को पुलिस ने चोरी के शक में हिरासत में लेकर विलग्राम कोतवाली लाई थी हरदोई. उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में पुलिस गिरफ्त में एक युवक ने खुद पर ब्लेड से हमला कर लिया. युवक ने धारदार ब्लेड से अपनी गर्दन और पेट पर वार किया, जिससे वो लहुलुहान हो गया. आनन फानन में उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. फिलहाल पुलिस मामले को लेकर कोई जवाब नहीं दे रही है.

पूरा मामला बिलग्राम कोतवाली का है. यहां चोरी के शक में गिरफ्तार कर लाए गए शख्स ने ब्लेड से अपनी गर्दन काट ली और पेट भर भी वार कर लिया. जिसके बाद उसकी उसकी बिगड़ने लगी. पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन में उपचार के लिए उसे नजदीकी सीएचसी में ले गए, जहां उसका उपचार किया गया. बताया जा रहा है कि 30 वर्षीय युवक सचिन पुत्र श्रीपाल निवासी सुलहाड़ा, बिलग्राम को बिलग्राम पुलिस ने हिरासत में लिया था, नगर में हुई चोरी को लेकर पुलिस ने बिलग्राम नगर सहित कई लोगों को पकड़कर पूछताछ कर रही है. उसी में सचिन नाम का युवक भी पुलिस की गिरफ्त था.

बताया जा रहा है कि थाने के अंदर बैठे सचिन ने ब्लेड से अपनी गर्दन व पेट पर हमला कर लिया, जिससे उसकी गर्दन से खून निकलने लगा. पुलिसकर्मियों ने खून निकलता देख युवक को आनन-फानन में सीएचसी में उपचार के लिए भर्ती कराया. हालंकि मामले को लेकर पुलिस अभी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. घटना में पुलिस वर्जन के लिए सीओ सत्येंद्र सिंह और प्रभारी निरीक्षक बिलग्राम को फोन किया गया, लेकिन उन्होंने कॉल पिक नहीं किया.

चोर बने है पुलिस के लिए मुसीबतदरअसल, बीते 1 माह से हरदोई पुलिस के लिए चोर किसी आफत से कम नहीं है. चोरियों की वारदात की बाढ़ सी आई है. पिछले महीने मल्लावां इलाके में 10 दिन में चोरों ने 23 चोरियों को अंजाम दिया. इसके बाद पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड भी किया था, लेकिन बावजूद इसके चोरियां थमने का नाम नहीं ले रही. बिलग्राम में एक साथ सात दुकानों में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया और फिर टडियावा इलाके में दिनदहाड़े दो घरों में घुसकर चोरी की. जिससे पुलिस के लिए चोरों पर लगाम लगाना किसी चुनौती से कम नहीं है. माना जा रहा है ऐसी स्थिति में पुलिस तमाम लोगों को हिरासत में ले रही है और उन पर दबाव बनाकर मामला खोलने का प्रयास किया जा रहा है, उसी का यह एक रिएक्शन है.
.Tags: Hardoi News, UP latest newsFIRST PUBLISHED : July 13, 2023, 06:43 IST



Source link