Faf du Plessis Statement: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को IPL 2024 सीजन में लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा है. मुंबई इंडियंस की टीम ने गुरुवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 7 विकेट से हरा दिया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम लगातार 4 हार के बाद 10 टीमों की प्वाइंट्स टेबल में नौंवें स्थान पर आ गई है. IPL 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के मौजूदा प्रदर्शन से टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस खुश नहीं हैं.
टूट गया RCB के कप्तान का सब्र    
मुंबई इंडियंस के खिलाफ गुरुवार को खेले गए IPL मैच में 7 विकेट से हार झेलने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने अपनी निराशा जाहिर की है. फाफ डु प्लेसिस ने कहा, ‘इस हार को निगलना बहुत कठिन है. मैदान बहुत गीला था और मुझे कुछ टॉस जीतने की जरूरत है. उन्होंने वास्तव में अच्छा खेला और हम पर दबाव डाला. हमने मैच के दौरान बहुत सारी गलतियां कीं, खास तौर पर पावरप्ले के दौरान.’
मैच के बाद इन पर फोड़ दिया ठीकरा
फाफ डु प्लेसिस ने कहा, ‘हम जानते थे कि ओस एक बड़ा फैक्टर साबित होगा. हमें 250 से ज्यादा रन बनाने की जरूरत थी, लेकिन उन्होंने 196 रन को बहुत कम बना दिया. आप जानते हैं कि जब ओस आएगी तो आपको बेहतर बल्लेबाजी करनी होगी. गेंद बहुत गीली थी, इसे कई बार बदला गया और गेंदबाजों को संघर्ष करना पड़ा. हमने कुछ अहम मौके भी खो दिए, हम अच्छी तरह से आगे बढ़ रहे थे जब मैं और पाटीदार साझेदारी कर रहे थे, लेकिन उन्होंने अच्छी वापसी की.’ 
टैलेंटेड हैं जसप्रीत बुमराह 
फाफ डु प्लेसिस ने मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तारीफ करते हुए कहा, ‘हर बार जब आप उसे (जसप्रीत बुमराह) हाथ में गेंद के साथ देखते हैं, तो आप सोचते हैं कि आपको उसे दबाव में रखना होगा. लेकिन उसके पास बहुत सारे टैलेंट हैं. वह दबाव में अच्छी गेंदबाजी करता है, वह एक ही एक्शन से गेंदबाजी करता है और उसमें बहुत सारी विविधताएं हैं. मुझे लगता है कि लसिथ मलिंगा के मार्गदर्शन में वह और भी बेहतर हो गए हैं.’ 
बल्ले से रास्ते खोजने होंगे
फाफ डु प्लेसिस ने कहा, ‘हमें अच्छा लगता अगर वह हमारी टीम का हिस्सा होते (मुस्कुराते हुए). हमें बल्ले से रास्ते खोजने होंगे, बड़े स्कोर बनाने होंगे, हम जानते हैं कि हमारी गेंदबाजी हमारे लिए सबसे मजबूत पक्ष नहीं है, लेकिन हमें इसे मैनेज करने के तरीके खोजने होंगे, हमें रचनात्मक होना होगा, बल्ले से कड़ी मेहनत करनी होगी और पहले 4-5 ओवरों का अधिकतर उपयोग बल्ले से करें.’ बता दें कि जसप्रीत बुमराह के पांच विकेट के बाद सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन की आतिशी पारियों के दम पर मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को सात विकेट से हरा दिया.



Source link