सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या: पूरे देश में गणेश चतुर्थी की धूम है. गणेश चतुर्थी में 10 दिनों तक गणेश उत्सव को बड़े धूमधाम से पूरे देश में मनाया जाता है. इन दिनों लोग अपने घरों में गणपति बप्पा की स्थापना करते हैं. पूरे विधि-विधान से गणपति बप्पा की आरती की जाती है. उन्हें लड्डू का भोग भी लगाया जाता है. धार्मिक मान्यता है कि कोई भी शुभ अथवा मांगलिक कार्य करने से पहले गणेश जी की वंदना भी की जाती है. लेकिन, गणपति बप्पा को मोदक अति प्रिय है. लोग अक्सर भगवान गणपत को मोदक का ही भोग लगाते हैं. लेकिन आज हम आपको इस रिपोर्ट में बताएंगे कि गणपति बप्पा को इसके अलावा और क्या पसंद है.

वैसे तो गणपति बप्पा को मोदक के अलावा और भी कई चीजें प्रिय हैं. अगर आप भी इन चीजों का भोग गणेश उत्सव के दौरान गणपति बप्पा को लगाते हैं तो आप पर उनकी कृपा सदा बनी रहती है और सभी मनोकामना पूरी भी होती है. अयोध्या के ज्योतिष कल्कि राम के मुताबिक गणपति बप्पा को मोतीचूर के लड्डू, बेसन के लड्डू, खीर, कलाकंद, गुड़, केला, नारियल, पूरन पोली इत्यादि चीजों का भी भोग लगाया जा सकता है. इससे बप्पा अति प्रसन्न भी होते हैं .

बेसन के लड्डूगणेश चतुर्थी के दौरान विघ्नहर्ता को बेसन के लड्डू का भी भोग लगाया जा सकता है. बेसन का लड्डू भी गणपति बप्पा को अति प्रिय है.

मोतीचूर के लड्डूगणपति बप्पा को मोतीचूर का लड्डू भी काफी ज्यादा पसंद है. 10 दिनों तक चलने वाले गणेश उत्सव के दौरान आप गणपति बप्पा को मोतीचूर लड्डू का भोग लगा सकते हैं.

खीरभगवान गणेश को खीर भी खूब पसंद है. ऐसे आप गणेश उत्सव के दौरान घर में बनी खीर का भोग भी गणपति बप्पा को लगा सकते हैं.

कलाकंदकलाकंद को आप घर पर भी तैयार कर सकते हैं इसके अलावा आप दुकान से भी लाकर कलाकंद के मिठाई को गणपति बप्पा के भोग में इस्तेमाल कर सकते हैं.

गुड़गणपति बप्पा को आप गुड का भी भोग लगा सकते हैं. यह पारंपरिक भोग भगवान गणेश को बहुत प्रिय माना जाता है

केलादेवी-देवताओं को फल का भोग लगाना बेहद शुभ माना जाता है. गणपति बप्पा को आप केले का भी भोग लगा सकते हैं.

नारियलगणेश चतुर्थी के दौरान आप नारियल का भी भोग लगा सकते हैं. साथ ही मांगलिक कार्यों में नारियल चढ़ाने का खास महत्व माना जाता है.

नोट: यहां दी गई जानकारी मान्यताओं पर आधारित है न्यूज़ 18 इसकी पुष्टि नहीं करता है
.Tags: Ayodhya News, Local18, Religion 18, Uttarpradesh newsFIRST PUBLISHED : September 22, 2023, 10:11 IST



Source link