UPSC NDA Toppers Success Story : यूपीएससी एनडीए प्रवेश परीक्षा 2023 में अनमोल कुमार ने पहला स्थान हासिल किया है. उन्होंने यह उपलब्धि करके यूपी और बिहार नाम एक साथ रोशन किया है. रांची रहने वाले अनमोल के पिता राजेश कुमार सिंह सीमा सुरक्षा बल में डिप्टी कमांडेंट हैं. जबकि मां डॉ. अनुपम आभा दांत की डॉक्टर हैं.

अनमोल ने एक से कक्षा सातवीं तक की पढ़ाई रांची के केंद्रीय विद्यालय धुर्वा तिरिल आश्रम में की है. इसके बाद उनका दाखिला राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज (RIMC) देहरादून में हो गया. यहां उन्होंने 12वीं तक पढ़ाई की. अनमोल का परिवार मूलत: बिहार के एकमा प्रखंड के अतरसन गांव का रहने वाला है. उनके दादा अवधेश कुमार सिंह हेवी इंजीनियरिंग मैकेनिकल धुर्वा में नौकरी करते थे. तब से वह लोग रांची में ही शिफ्ट हो गए.

RIMC में एडमिशन, आर्मी अफसर बनने की गारंटी

राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज (RIMC) देश का प्रीमियर आर्मी स्कूल है. यह कॉलेज नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) के लिए एक फीडर के तौर पर काम करता है. इसमें पढ़ने वाले करीब 80 फीसदी बच्चोंका सेलेक्शन एनडीए एग्जाम में हो जाता है. इसीलिए तो इस कॉलेज को आर्मी अफसर की फैक्ट्री कहते हैं. यहां से भारतीय सेना के कई दिग्गज मिलिट्री अफसरों ने पढ़ाई की है.

किस उम्र में होता है एडमिशन

राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज में एडमिशन कक्षा आठ में होता है. इसके लिए उम्र साढ़े 11 साल से 13 साल के बीच होनी चाहिए. अधिक जानकारी के लिए RIMC की वेबसाइट https://rimc.gov.in/ पर विजिट किया जा सकता है.

ये आर्मी वेटरन रह चुके हैं RIMC के पूर्व छात्र

भारतीय थल सेना के पूर्व चीफ भूषण से सम्मानित जनरल केएस थिमैया भी राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री स्कूल से पढ़ाई कर चुके हैं. इसके अलावा पद्मश्री जनरल जीजी बेवूर, जनरल वीएन शर्मा, एयरचीफ मार्शल एनसी सूरी, एयरचीफ मार्शल बीएस धनोवा जैसे कई अन्य दिग्गज आर्मी अफसर भी इस स्कूल के अल्युमिनी हैं.

ये भी पढ़ें 

Military School Admission: क्‍या होता है राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल, क्‍या आपके बच्‍चे का भी हो सकता है एडमिशन?

Stock Market Courses : शेयर ट्रेडिंग में बनना है प्रो, तो घर बैठे करें ये कोर्स, हर महीने लाखों में खेलेंगे
.Tags: Education news, Join Indian Army, School Admission, Success Story, Upsc topperFIRST PUBLISHED : April 11, 2024, 20:55 IST



Source link