गाज़ियाबाद . दिल्ली एनसीआर में लोग अपने घरों में चैन की नींद सो रहे थे की तभी धरती कांप उठी. दिल्ली एनसीआर में फिर एक बार तेज भूकंप के झटके महसूस किया गया है. न केवल दिल्ली एनसीआर बल्कि देश के कई अन्य हिस्सों में यह भूकंप के झटके महसूस किया गया . जिसमें हिमाचल, राजस्थान और उत्तराखंड भी शामिल है. फिलहाल इस भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान बताया जा रहा है. यह भूकंप काफी देर तक चला और रिएक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.7 मापी गई है.गाजियाबाद के निवासियों में भूकंप के झटके लगने से खौफ का माहौल है. हाई राइज सोसाइटी में रहने वाले निवासी अपने घर से बाहर निकल आए. न्यूज 18 लोकल से वीडियो शेयर करते हुए लोनी निवासी विक्की भट्ट ने हमे बताया कि ऐसा भूकंप पहले नहीं देखा है. यह भूकंप लगातार काफी देर तक तेजी से बना हुआ था. यह जो मेरे पीछे पंखा है यह भी काफी तेजी से हिल रहा था और इस कारण से चिंताएं बढ़ गई थी. कई जर्जर इमारतों पर इस समय डर का खतरा मंडरा रहा है . मैं भी अपने पूरे परिवार के साथ बाहर निकल गया था.(यह खबर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप News18Hindi पर पढ़ रहे है. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है हम इसे अपडेट कर रहे है)ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : March 21, 2023, 23:58 IST



Source link