[ad_1]

हाथरस: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले की सिकंदराराऊ विधान सभा में नगर पालिका क्रीड़ा स्थल पर भाजपा प्रत्याशी अनूप वाल्मीकि के समर्थन में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने उत्तर प्रदेश  के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे. भाजपा  कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया. वहीं चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला.

सीएम योगी ने कहा की कांग्रेस, सपा व बसपा के समय में गरीब भूखों मरते थे, हमने  80 करोड़ लोगों को राशन देने का काम किया है. पहले पैसा दिल्ली से चलता था उसे कांग्रेस सपा व बसपा के दलाल हजम कर जाते थे. लेकिन भाजपा के शासन में पैसा लोगों के जनधन खाते में सीधा जाता है. यह लोग वोट बैंक की राजनीति करते थे जातिवाद की राजनीति करते थे अपनी सत्ता में समाज को आपस में बाटने का पाप करते थे, आज कांग्रेस का घोषणा पत्र वही कह रहा है.

कांग्रेस पर साधा निशानाकांग्रेस ने 1947 में देश का विभाजन कराया अब कांग्रेस घोषणा पत्र में कह रही है कि देश में संपति सर्वे कराएंगे आपकी संपत्ति पर एक बड़ा टैक्स लगाने की बात कर रहे है. आपके बाप दादा ने चार कमरे घर बनाए तो दो कमरे कांग्रेस और सपा के खाते में चले जाएंगे. इंडी गठबंधन के लोग आपकी संपत्ति पर डकैती डालना चाहते है.

खेत में बनी झोपड़ी से खट-खट के साथ आती थीं अजीब आवाजें, पुलिस ने मारा छापा, अंदर युवक को देखकर चकरा गया दिमाग

तीन तलाक को फिर लागू करेंगेसीएम योगी यही नहीं रुके उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि तीन तलाक को फिर से लागू करेंगे. भारत जैसे लोकतांत्रिक देश का तालिबानी करण करने की साजिश करेंगे. अल्पसंख्यो को गौकशी करने की छूट देंगे. कांग्रेस अपनी आस्था के साथ खिलवाड़ कर रही है देश को दंगो की आग में झोंकना चाहती है. अपने स्वार्थ के लिए भारत के विभाजन की नीम रखना चाहती है. राम कृष्ण की धरती पर कसाइयों को गौकशी की छूट नहीं देंगे.

बहू को हुआ सास से प्यार, रखी अजीबोगरीब डिमांड, कहा- ‘पति के साथ मन नहीं लगता, तुम्हारे साथ जिंदगी…’, और फिर…

कांग्रेस ने दलित पिछड़ों के हकों पर डकैती डालने का काम कियाउन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस ने अपनी सत्ता में जस्टिस रघनाथन मिश्रा कमेटी गठित की थी जिसमें दलित पिछड़ों के हकों पर डकैती डालने का काम किया था.  6 परसेंट आरक्षण काटकर मुसलमानों को दे दिया जाए. भाजपा ने इसके खिलाफ आंदोलन किया था. हमारी सरकार ने इनका प्रस्ताव भेजा है इनको उचित सम्मान मिलना चाहिए. वहीं सीएम योगी ने दस साल में मोदी सरकार के द्वारा किए गए कामों की उपलब्धियों को गिनाते हुए वोट देने की अपील की है.
.Tags: 2024 Lok Sabha Elections, Chief Minister Yogi Adityanath, Hathras news, UP newsFIRST PUBLISHED : April 27, 2024, 23:31 IST

[ad_2]

Source link