पीयूष शर्मा/मुरादाबाद: यूपी का मुरादाबाद पूरी दुनिया में पीतल नगरी के नाम से जाना जाता है. यहां के पीतल के उत्पादन देश-विदेश में एक्सपोर्ट किए जाते हैं. इन पीतल के उत्पादों पर चार चांद लगाने का काम करते हैं यहां के शिल्पगुरु, जो अपनी सुंदर-सुंदर नक्काशी से इन्हें और ज्यादा खूबसूरत और आकर्षित बनाते हैं. वहीं पीतल नगरी में पीतल के उत्पादों के साथ-साथ पीतल की लक्ष्मी नारायण भगवान की कलरफुल मूर्ति भी तैयार की जा रही है. यह मूर्ति ग्राहकों की डिमांड को देखते हुए नए लुक में तैयार की गई है. जिसके बाद इसकी भारी डिमांड देखने को मिल रही है. सबसे ज्यादा डिमांड बेंगलुरु से सामने आ रही है.

पीतल कारोबारी सचदेवा पीतल की मूर्तियां बनाने का काम करते हैं. इन दिनों हमने नए लुक और नए अंदाज में लक्ष्मी नारायण भगवान की कलरफुल मूर्ति तैयार की है. वैसे तो लक्ष्मी नारायण भगवान की और भी मूर्ति पीतल में तैयार होती है, लेकिन यह बेहद खास मूर्ति है, जो देखने में बेहद खूबसूरत और आकर्षित लग रही है. जो भी इसे एक बार देख रहा है, वह जरूर खरीद रहा है. यह मूर्ति विभिन्न साइज में तैयार की जा रही है.

बेंगलुरु से आ रही सबसे ज्यादा डिमांड

वर्तमान स्थिति की बात करें, तो इसकी सबसे ज्यादा डिमांड बेंगलुरु से सामने आ रही है. वहां से इसके सबसे ज्यादा ऑर्डर देखने को मिल रहे हैं. उन्होंने बताया कि यह अलग-अलग साइज में तैयार की जा रही है. यह बड़ा और महंगा आइटम होता है. जिसको देखते हुए यह 1100 प्रति किलो के हिसाब से मार्केट में सेल की जा रही है. इसके साथ ही ऑर्डर देकर भी अपने पसंद के हिसाब इसे बनवा सकता है.
.Tags: Hindi news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : April 16, 2024, 14:22 IST



Source link