अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ : लखनऊ और देहरादून के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन मंगलवार से शुरू हो गया था. पीएम मोदी ने वंदे भारत एक्सप्रेस का वर्चुअल उद्घाटन किया था. यह ट्रेन होली के बाद नियमित रूप से सप्ताह में 6 दिन चलेगी. लखनऊ-देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस 8 घंटे 20 मिनट में यह सफर पूरा करेगी. जबकि अन्य ट्रेन यही दूरी तय करने में 11 से 12 घंटे का समय लेती हैं. रेलवे ने अब लखनऊ-देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन का पूरा शेड्यूल जारी किया है.

रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक गाड़ी संख्या 22545/22546 लखनऊ जं.-देहरादून-लखनऊ जं. वंदे भारत एक्सप्रेस का नियमित संचालन 26 मार्च 2024 से सप्ताह में 06 दिन (सोमवार को छोड़कर) किया जायेगा. सप्ताह में 6 दिन इस ट्रेन से यात्री लखनऊ से देहरादून और देहरादून से लखनऊ का सफर तय कर सकेंगे. इसकी बुकिंग भी जल्द ही शुरू होने वाली है इसका किराए पर मंथन जारी है.

यह होगा टाइम टेबलपंकज कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेन नंबर 22545 लखनऊ जं.-देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस 26 मार्च 2024 से सप्ताह में 06 दिन (सोमवार को छोड़कर) लखनऊ जं. से 05.15 बजे प्रस्थान कर बरेली जं. से 08.35 बजे, मुरादाबाद जं. से 09.57 बजे और हरिद्वार से 12.15 बजे छूटकर देहरादून 13.35 बजे पहुंचेगी. वापसी यात्रा में, 22546 देहरादून-लखनऊ जं. वंदे भारत एक्सप्रेस 26 मार्च, 2024 से सप्ताह में 06 दिन (सोमवार को छोड़कर) देहरादून से 14.25 बजे प्रस्थान कर हरिद्वार से 15.31 बजे, मुरादाबाद जं. से 17.45 बजे और बरेली जं. से 19.05 बजे छूटकर लखनऊ जं. 22.40 बजे पहुंचेगी. इस वंदे भारत एक्सप्रेस में आठ कोचों का रैक लगाया जायेगा.
.Tags: Local18, Lucknow news, Uttar Pradesh New Train, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : March 15, 2024, 21:09 IST



Source link