रिपोर्ट -धीरेन्द्र शुक्ला

चित्रकूट. बुंदेलखंड क्षेत्र में खेती – किसानी बेहद मुश्किल काम है, क्योंकि पानी की समस्या इस क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या है. ऐसे में इस बार बुंदेलखंड परिक्षेत्र के चित्रकूट जिले के पठारी इलाकों में बेहतर फसल होने से किसानों के बीच खुशी की लहर है. खेतों में पीले फूल देखकर किसानों के चेहरे खिल गए हैं. इन पीले फूलों से उनके चेहरे की रौनक बढ़ गई है. चित्रकूट में अन्ना जानवरों की समस्या के कारण किसान सरसों की खेती ज्यादा करते हैं , लेकिन इस बार बारिश के कारण सिंचाई की बहुत समस्या नहीं हुई, इस वजह से सरसों की फसल काफी बेहतर दिखाई दे रही है . यही वजह है कि इस बार ऊपज ज्यादा होने पर उनकी आमदनी बढ़ने की उम्मीद है और इसी आशा के कारण किसान उत्साहित हैं.पठारी क्षेत्रों में पहली बार अच्छी फसल

चित्रकूट के पठारी क्षेत्रों में इस बार सरसों की फसल अच्छी होने की उम्मीद है, बारिश के कारण उन्हें सिंचाई की बेहतर व्यवस्था प्राकृतिक रूप से प्राप्त हो गई, जिससे उनकी लागत में कमी आई है. इसके पहले किसानों को सरसों की खेती करने के लिए सिंचाई की पर्याप्त व्यवस्था करनी पड़ती थी. जिस नाते उनका बजट बढ़ जाता था और इससे सरसों की खेती से होने वाली उनकी आमदनी पर भी असर पड़ता था. लेकिन इस बार हुई बरसात में किसानों को सिंचाई नहीं करनी पड़ी. सरसों के पीले फूल एक तरफ जहां बसंत ऋतु के अद्भुत दर्शन करा रहे हैं तो वहीं इन्हीं पीले फूलों को देखकर किसानों का मन प्रफुल्लित हो जा रहा है. वर्षों बाद किसानों को ऐसी फसल देखने को मिली है, जिससे किसान गदगद हैं.

फसल- अच्छी तो, क्या कहना है किसानों का

किसान रंजन प्रसाद बताते हैं कि जब सरसों के पौधे में फूल लगता है, तभी पैदावार होती है और जितने अधिक फूल लगेंगे उतनी ही अच्छी खेती मानी जाएगी. उपज उतना अधिक होगी. इस बार जिस तरह से हमारे खेतों में सरसों के पौधे में पीले फूल दिखाई दे रहे हैं, उससे यह स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि हमारी फसल काफी बेहतर होगी. इस बार उपज भी दो से 3 गुना बढ़ जाएगी, क्योंकि पीले फूलों की संख्या करीब पिछले बार की अपेक्षा 3 गुना अधिक हैं.

क्या बोले उप कृषि निदेशक

लोकल 18 से बातचीत के दौरान उप कृषि निदेशक राजकुमार ने बताया कि हमारे पठारी क्षेत्रों में सरसों की खेती अच्छी हो रही है. चित्रकूट की मिट्टी अच्छी होने के साथ – साथ उपजाऊ भी है. हम लोग लगातर गांव-गांव पहुचकर किसानों की समस्या को हल करते हैं. इस बार चित्रकूट में सरसों की फसल देखने को मिल रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Chitrakoot News, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : January 31, 2023, 19:52 IST



Source link