सय्यद क़याम रज़ापीलीभीत. उत्‍तर प्रदेश में एक बैंक कर्मचारी रोहित कुमार पर अपनी पत्‍नी शालिनी देवी की हत्‍या करने का आरोप लगा है. मामला पीलीभीत के सुनगढ़ी थाना क्षेत्र की है. यहां बैंक कर्मचारी ने कथित तौर पर अपनी पत्नी की पीट-पीट कर हत्या कर दी. हत्या की वजह नशा और दहेज प्रताड़ना बताई जा रही है. हत्या करने के बाद में हत्यारे पति ने अपने ससुर को बताया है कि उनकी बेटी ने आत्महत्या कर ली है. सूचना पर जब मृतिका के पिता राम निवास घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्‍हें अपनी बेटी की हत्या की जानकारी हुई.

मृतका के पिता राम निवास ने बताया कि जब वे अपनी बेटी के घर पहुंचे तो उसका शव जमीन पर था और उसके पास ही रोहित कुमार बैठा हुआ था. बेटी के सिर से खून निकल रहा था और गले पर चोट का निशान था. उन्‍होंने इसके बाद पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने लेकर मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. मृतका के पिता की ओर से थाना सुनगढ़ी में पति समेत तीन लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है. रामनिवास पीलीभीत में ही चकबंदी विभाग में कानूनगो के पद पर तैनात हैं.

रोहित ने पत्‍नी को बेरहमी से पीटा और आत्‍महत्‍या की सूचना दीराम निवास ने बताया कि कुंवरगढ़ मोहल्ले में रोहित अपनी पत्नी के साथ किराए के घर में रहता था. शराब के नशे में रोहित ने अपनी पत्नी को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. रोहित ने ससुराल वालों को फोन करके अपनी पत्नी की आत्महत्या करने की सूचना दी. जब ससुराल पक्ष के लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो वहां शालिनी का शव मिला. रोहित शराब के नशे में धुत बैठा हुआ था. ससुराल वालों ने जब रोहित से उसकी पत्नी के मौत का कारण पूछा तो उसने फांसी लगा लेने की बात कही. शालिनी के शरीर पर चोटों के कई निशान थे. ससुराल वालों ने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी. जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची आरोपी पति फरार हो गया.

पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके से जुटाए सबूतहालांकि पुलिस टीम और फोरेंसिक एक्सपर्ट टीम मौके पर जांच में जुटी है साथी पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और ससुराल वालों की तहरीर के आधार पर पति समेत तीन लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होने की बात कही जा रही है.
.Tags: Bank Employee Murder, Brutal Murder, Dowry murder case, Pilibhit news, UP police, Wife murder caseFIRST PUBLISHED : February 3, 2024, 17:38 IST



Source link