अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ: अभी तक आपने बॉलीवुड स्टार्स की वैनिटी वैन तो देखी ही होगी जिसमें सोने से लेकर रहने खाने पीने और नहाने तक की व्यवस्था होती है, लेकिन केरल की एक महिला ने अपने देसी ट्रक को शौक के चलते उसे चलता फिरता घर बना दिया. देखते ही देखते वह पूरे देश में मशहूर हो गईं.

इनकी ट्रक में बेडनुमा बिस्तर बना हुआ है जिसपर 2 से 3 लोग आराम सो सकते हैं, साथ ही पानी के लिए 300 लीटर की टंकी भी लगा रखी है. रसोई घर है और एक नहीं बल्कि दो AC भी लगे हुए हैं. यह और कोई नहीं बल्कि केरल में ट्रक लेडी के नाम से मशहूर जलजा हैं. बुधवार को वह लखनऊ पहुंची, उद्देश्य था यहां के मशहूर मंदिरअय्यप्पा में परिक्रमा के लिए लगाए जाने वाले केरल के मशहूर पत्थर कृष्णा शिला को लाना. कृष्ण शिला पत्थर को जैसे ही वह लखनऊ के इस मंदिर पर लेकर पहुंची उनका भव्य स्वागत हुआ. इस दौरान उनकी बेटी देविका और उनके पति भी साथ में मौजूद रहे.

कश्मीर जाने की जिद ने बना दिया ट्रक लेडीजलजा ने बताया कि 2 साल पहले उनका कश्मीर जाने का मन हुआ था लेकिन उनके पति के पास इतने पैसे नहीं थे कि केरल से फ्लाइट या किसी और वाहन से वह कश्मीर घूम सके ऐसे में पति ने कहा कि हमारा ट्रक का कारोबार है तुम ट्रक चला लेती हो ट्रक लेकर कश्मीर चली जाओ. इस दौरान वह ट्रक लेकर कश्मीर चली गई और अब 2 साल से पूरे भारत को इस ट्रक से घूम रही है लगभग 28 राज्य और भूटान नेपाल भी पूरा इन्होंने घूम लिया है इसीलिए ट्रक को घर बना लिया है, जिसमें रहने से लेकर खाने-पीने की पूरी व्यवस्था है.

अयोध्या भी जाएंगेट्रक लेडी जलजा ने बताया कि 7 दिन और लगभग 2000 किलोमीटर की दूरी तय कर लखनऊ में कृष्ण शिला पत्थर लाने का सौभाग्य मिला है. उन्होंने बताया कि यहां के बाद अब अयोध्या भी जाएंगी फिर वहां से केरल लौट जाएंगी. मंदिर के जनरल सेक्रेटरी ओमाना कुट्टन ने बताया कि मंदिर की परिक्रमा पर इन पत्थरों को लगाया जाएगा ताकि श्रद्धालुओं को दिक्कत ना हो. सबरीमाला मंदिर में भी यही पत्थर लगे हैं अब यहां पर भी यही पत्थर लगाए जाएंगे.
.Tags: Local18, Lucknow news, UP newsFIRST PUBLISHED : April 10, 2024, 19:21 IST



Source link