R Ashwin- Ravindra Jadeja: हैदराबाद में खेले जा रहे सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को पहले ही दिन 246 रन पर समेट दिया. दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 1 विकेट खोकर 119 रन भी बना लिए हैं. भारतीय स्पिनर्स ने शानदार गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड को बल्लेबाजों को अपनी घूमती गेंदों पर नचाया. अश्विन और जडेजा ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट लिए. इस प्रदर्शन के साथ ही वह भारत की टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली जोड़ी बन गई है. 
अश्विन-जडेजा की जोड़ी बनी नंबर-1हैदराबाद टेस्ट के पहले दिन अश्विन-जडेजा की जोड़ी ने इतिहास रच दिया. वह भारत की सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट वाली जोड़ी बन गई है. इन दोनों गेंदबाजों ने 3-3 विकेट झटके. इसके साथ ही उन्होंने अनिल कुंबले और हरभजन सिंह का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.  इन दोनों दिग्गजों के नाम ने टेस्ट क्रिकेट में एक साथ खेलते हुए सबसे ज्यादा 501 विकेट लेने का रिकॉर्ड था. अब अश्विन और जडेजा के नाम सबसे ज्यादा 506 विकेट लेने का रिकॉर्ड  हो गया है.



Source link