विशाल झा/गाजियाबादः आजकल नाखूनों पर डिजाइन का ट्रेंड (Trend ) बढ़ता जा रहा है. नाखूनों पर की गई कलाकारी से आपकी पर्सनैलिटी अट्रैक्टिव नजर आती है. अपनी पर्सनैलिटी को प्रेजेंटेबल बनाने के लिए आजकल ना सिर्फ आउटफिट बल्कि नाखूनों पर भी खास ध्यान दिया जा रहा है. यही वजह है कि इन दिनों नेल आर्ट (Nail Art) काफी चलन है. नेल आर्ट का मतलब होता है नाखूनों पर की जाने वाली कलाकारी. आपके नेल पर ट्रेडिशनल डिजाइन (Traditional Design ) से लेकर ग्लोसी डिजाइन (Glossy Design ) को बड़ी ही खूबसूरती के साथ  डिजाइन किया जाता है. वहीं नेल एक्सटेंशन एक्रेलिक और जेल बेस्ड होता है. नेल आर्ट में मौजूद केमिकल आपके नाखूनों को नुकसान ना पहुंचा सकें, इसलिए एक्सटेंडेड नेल्स (Extended Nail’s ) का इस्तेमाल किया जाता है.

गाजियाबाद के तुरब नगर मार्केट में स्थित एस.एम नेल स्टूडियो में प्रोफेशनल्स के जरिए नाखूनों में अदाकारी की जाती है. ज्यादा जानकारी के लिए News 18 Local ने वहां की ऑनर मोनिका शर्मा से बात की. मोनिका ने बताया कि नेल आर्ट में ज्यादातर लोग स्टोन वर्क करवाते हैं. लोग नेट से देखकर अपनी पसंद का डिजाइन लेकर आते हैं, जो यहां बनाए जाते हैं . यहां पर नेल एक्सटेंशन, ऑय लेश एक्सटेंशन, नेल कटिंग, नेल शेप, नेल पेंटिंग आदि की जाती है. कई बार ग्राहक खुद डिजाइन सेलेक्ट करके लाते हैं. तो कई लोग यही पर मौजूद डिजाइन कों पसंद करते हैं. जब महिलाएं सुंदर नेल आर्ट करवा कर बहार निकलती हैं तो लोगों उनके नाखुनों की तारीफ करते नहीं थकते .

कितना लगता है समय और कीमत ?बेसिक नेल आर्ट और ऑय लेश एक्सटेंशन में करीब 30-45 मिनट का समय लग जाता है. एडवांस डिजाइन में करीब 1 घंटे का समय लगता है. बेसिक डिज़ाइन 800 रूपये से शुरू हो जाता है. जबकी एडवांस 1200 से 1500 के बीच है. दैनिक जीवन में ज्यादा नाखुनो का इस्तेमाल नहीं करना होता है. कुछ भी नाखूनों से पकड़कर नहीं उठाना चाहिए. बाकी पानी से धोने, रोजमर्रा के काम करने से इनपे कोई असर नहीं पड़ता है. अगर कोई ग्राहक नेल आर्ट करवाने के 10 दिन तक किसी भी तरीके की समस्या देख रहा है, तो वो दुबारा दुकान पर आ सकता है, ऐसे में नेल रिप्लेसमेंट फ्री में किया जाता है.

यहां पहुंचेअगर आप भी अपने लुक को अट्रैक्टिव बनाना चाहते हैं तो एस.एम नेल स्टूडियो आने के लिए गाजियाबाद के पुराने बस अड्डे से रिक्शा पकड़ सकते है.
.Tags: Ghaziabad News, Local18, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : August 07, 2023, 17:21 IST



Source link