Virat Kohli Worst Century: राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ शनिवार को खेले गए IPL मैच में लगाए गए अपने शतक को विराट कोहली (Virat Kohli) अब कभी याद नहीं रखना चाहेंगे. यह विराट कोहली (Virat Kohli) के IPL करियर का सबसे खराब और धीमा शतक है. विराट कोहली ने अभी तक अपने IPL करियर में कुल 8 शतक लगाए हैं. विराट कोहली की ये सेंचुरी सबसे धीमी रही है. विराट कोहली ने अपना ये शतक 67 गेंदों में पूरा किया है.  
अकेले ही 20 में से 12 ओवर खेल लिए
विराट कोहली ने अपनी नाबाद 113 रनों की पारी के दौरान अकेले ही 72 गेंदें खेल लीं. 72 गेंदें यानी 12 ओवर विराट कोहली ने खुद खेल लिए. विराट कोहली के अलावा टीम के बाकी बल्लेबाजों ने 8 ओवर ही खेले हैं. विराट कोहली की जरूरत से ज्यादा धीमी बल्लेबाजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम को ज्यादा बेहतर नतीजे नहीं दे पाई. विराट कोहली अपनी पारी के दौरान शुरुआत में काफी डिफेंसिव होकर खेल रहे थे. 
जरूरत से ज्यादा धीमे हुए कोहली
शुरुआत के 6 ओवर में पावर-प्ले के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बल्लेबाज विराट कोहली ने 25 गेंदों में 32 रन बनाए थे. विराट कोहली ने इसके बाद अगले 9 ओवर में 28 गेंदों का सामना करते हुए 41 रन बनाए. विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की पारी के आखिरी 5 ओवरों में 19 गेंदों का सामना करते हुए 40 रन बनाए. अगर विराट कोहली की पारी पर नजर डालें तो वह पावर-प्ले और बीच के ओवरों में तेजी से रन बटोरने में नाकाम रहे.  
विराट कोहली याद नहीं रखना चाहेंगे ये शतक
विराट कोहली अंत में 72 गेंदों पर 113 रन बनाकर नाबाद रहे. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 183 रन ही बना पाई. विराट कोहली अगर थोड़ी और तेजी दिखाते तो वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का स्कोर 200 रन के पार पहुंचा सकते थे. वहीं, दूसरी तरफ जोस बटलर की पारी पर नजर डालें तो उन्होंने 58 गेंदों पर शतक जड़कर राजस्थान रॉयल्स (RR) को पांच गेंद बाकी रहते जीत दिला दी. विराट कोहली तेज पारी खेलते और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का स्कोर 200 रन से ज्यादा बनता तो मैच का नतीजा कुछ और ही होता.  
IPL में विराट कोहली के शतक 
1. 63 गेंदों में नाबाद 100 रन – विरुद्ध गुजरात लॉयंस 
2. 58 गेंदों में नाबाद 108 रन – विरुद्ध राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स
3. 55 गेंदों में 109 रन – विरुद्ध गुजरात लॉयंस
4. 50 गेंदों में 113 रन – विरुद्ध पंजाब किंग्स 
5. 58 गेंदों में 100 रन – विरुद्ध कोलकाता नाइट राइडर्स 
6. 63 गेंदों में 100 रन – विरुद्ध सनराइजर्स हैदराबाद 
7. 61 गेंदों में नाबाद 101 रन – विरुद्ध गुजरात टाइटंस 
8. 72 गेंदों में 113 रन – विरुद्ध राजस्थान रॉयल्स



Source link