शाश्वत सिंह/झांसी : झांसी समेत उत्तर प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम किए जा रहे हैं. इसके तहत मुख्यमंत्री पर्यटन विकास सहभागिता योजना के तहत लगभग 43 करोड़ रुपये की 19 योजनाएं स्वीकृत की गई हैं. इसमें आगरा से लेकर झांसी तक के पर्यटन स्थल शामिल है. झांसी में 1.25 करोड़ की दो योजना स्वीकृत की गई हैं. झांसी के दो ऐसे पर्यटन स्थलों को चुना गया है जिनके बारे में पर्यटक अभी कम जानते हैं लेकिन विकसित हो जाने के बाद वहां पर्यटकों की संख्या बढ़ सकती है.

झांसी के मोंठ विकासखंड स्थित ध्वारी माता मंदिर परिसर के पर्यटन विकास के लिए 57.13 लाख रुपये स्वीकृत हुए हैं. गरौंठा तहसील स्थित मोठ किला के पर्यटन विकास के लिए 68.28 लाख रुपये स्वीकृत हुए हैं. इसमें 50 प्रतिशत राशि पर्यटन विभाग और 50 प्रतिशत स्थानीय विधायक द्वारा खर्च की जाएगी. इन दोनों पर्यटन स्थलों को विकसित करने की जिम्मेदारी गरौठा के विधायक जवाहर राजपूत ने ली है. पर्यटन विभाग के साथ मिलकर यह विकास कार्य किया जाएगा.

पर्यटन से पैदा होंगे रोजगार के अवसरपर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री जयवीर सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री पर्यटन विकास सहभागिता योजना के तहत जनप्रतिनिधि, सक्षम व्यक्ति, संस्था व संगठन भी प्रस्तावक हो सकते हैं. राज्य सरकार का प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा लोग पर्यटन के लिए निकलें. ऐसा तब होगा जब लोगों के नजदीक पर्यटन के विकल्प उपलब्ध होंगे. इसी उद्देश्य से सभी विधानसभा क्षेत्रों में पर्यटन स्थल विकसित करने की तैयारी है. इससे रोजगार के भी अवसर पैदा होंगे.
.Tags: Jhansi news, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : February 27, 2024, 22:09 IST



Source link