India vs West Indies 2nd T20: हाल ही में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज काफी रोमांचक रही थी. इस सीरीज का नतीजा आखिरी मैच में जाकर निकला. सीरीज के लिए चुने गए 15 खिलाड़ियों में से 14 खिलाड़ियों को खेलने का मौका भी मिला. लेकिन एक खिलाड़ी इस पूरी सीरीज में पानी पिलाता ही नजर आया. ऐसे में अब इस खिलाड़ी ने वनडे सीरीज में एक भी मौका ना मिलने पर बड़ा बयान दिया है.
वनडे सीरीज में मौका ना मिलने पर इस खिलाड़ी का बड़ा बयानलेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) जानते हैं वनडे फॉर्मेट में कुलदीप यादव को उन पर प्राथमिकता क्यों दी जा रही है और वह एशिया कप और वर्ल्ड कप की टीम में जगह बनाने को लेकर चिंतित नहीं हैं. चहल ने दूसरे टी20 मैच से पहले कहा, ‘टीम कॉम्बिनेशन हमारी प्राथमिकता है और इसमें कुछ नया नहीं है. सातवें नंबर पर हम अमूमन रवींद्र जडेजा या अक्षर पटेल को उतारते हैं. अगर विकेट स्पिनरों के अनुकूल हो तो तभी हम तीन स्पिनर उतारते हैं. कुलदीप वास्तव में अच्छी गेंदबाजी कर रहा है और वह शानदार लय में है और इसलिए टीम उसका समर्थन कर रही है. मैं नेट पर कड़ा अभ्यास करता हूं ताकि जब भी मुझे मौका मिले मैं उसका फायदा उठा सकूं.’
लंबे समय से वनडे टीम में नहीं मिला मौका
सभी का ध्यान अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले वर्ल्ड कप से पहले वनडे पर है लेकिन चहल ने जनवरी के बाद से इस फॉर्मेट में कोई मैच नहीं खेला है. हालांकि युजवेंद्र चहल  इस बात से खुश है कि वह टीम का हिस्सा है. चहल ने कहा, ‘हम पेशेवर क्रिकेटर हैं. मैं दो महीने के बाद खेल रहा हूं. इससे पहले मैंने अपना आखिरी मैच आईपीएल में खेला था. यह सब तैयारियों से जुड़ा हुआ है. यह कोई व्यक्तिगत खेल नहीं है. इसमें आपको टीम के लिए खेलना होता है. ऐसा भी समय आता है जबकि खिलाड़ी को दो सीरीज में बाहर बैठना पड़ता है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वे टीम का हिस्सा नहीं हैं.’
चहल ने आगे कहा, ‘मुझे बहुत खुशी है कि मुझे हर दिन टीम की जर्सी पहनने का मौका मिलता है. मैं कोई घर में नहीं बैठा हूं. मैं टीम के साथ यात्रा कर रहा हूं. मैं टीम का हिस्सा हूं. मैं शतरंज का खिलाड़ी रहा हूं जो व्यक्तिगत खेल है लेकिन क्रिकेट टीम खेल है. इसमें टीम में शामिल 15 खिलाड़ियों में से 11 को ही खेलने का मौका मिलता है.’



Source link