लखनऊ. उत्तर प्रदेश में लगातार मौसम में बदलाव दर्ज किया जा रहा है. यहां बीते दिनों आंधी और बरसात की वजह से अचानक गर्मी के मौसम में ठंडक का एहसास होने लगा था. ऐसे में मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश और ओले गिरने का अलर्ट जारी किया था. लेकिन अब यूपी के मौसम में इस सप्ताह बदलाव दर्ज होने की संभावना है. प्रदेश में गर्मी बढ़ने के आसार हैं.

उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. बीते दिनों यहां के मौसम में बदलाव के बाद पश्चिमी विक्षोभ का असर देखा गया. इस वजह से कुछ जिलों में आंधी और बारिश दर्ज की गई, तो वहीं बादल छाए रहे. अब इस सप्ताह फिर से यूपी का मौसम बदलने की संभावना जताई जा रही है. ऐसे में इस सप्ताह से बादल हटने के साथ ही मौसम साफ हो जाएगा.

शादी में 7 नहीं बल्कि आठ वचन और 8 फेरे लेंगे दूल्हा-दुल्हन, छपवाया चुनावी कार्ड, लिखवा डाला स्लोगन

गर्मी दिखाएगी असरमौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक मौसम साफ होने के साथ ही गर्मी अपना असर दिखाना शुरू कर देगी. ऐसे में प्रदेश में तापमान बढ़ने लगेगा. जानकारी के मुताबिक अप्रैल के अंत तक भीषण गर्मी पड़ने लगेगी. हालांकि फिलहाल लोगों को गर्मी का एहसास हो रहा है. कूलर, पंखा और एसी चलाने की जरूरत पड़ रही है.

कहां कितना रहा तापमानराजधानी लखनऊ का अधिकतम तापमान रविवार को 37.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हरदोई में अधिकतम तापमान 39 न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. कानपुर में अधिकतम तापमान 38.8 न्यूनतम 24.5 डिग्री सेल्सियस, लखीमपुर खीरी में अधिकतम तापमान 37.4 न्यूनतम 25.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
.Tags: Lucknow news, UP weather alert, Weather UpdateFIRST PUBLISHED : April 15, 2024, 05:38 IST



Source link