रजत भटृ/गोरखपुर: जुनून साफ-सफाई का… न कोई लोभ, न कोई प्रतियोगिता. हसरत है तो बस अपने गली-मोहल्ले समेत पूरे शहर को चकाचक देखने की. बात हो रही है गोरखपुर शहर के महेश शुक्ला की. जो हर सुबह शहर के किसी कोने में निकल जाते है. खुद की गाड़ी में अपने पसंदीदा झाड़ू को रख लेते और हाथों में ग्लव्स मुंह पर मास्क लगाकर सफाई की शुरुआत कर देते हैं.

गोरखपुर के रहने वाले महेश शुक्ला उर्फ झाड़ू बाबा जो पेशे से एक हार्डवेयर की दुकान चलाते हैं. इसके साथ सफाई को लेकर हर वक्त जागरूक रहते हैं. शहर के प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर कई राजनेताओं ने उनके साथ सड़क पर झाड़ू लगाई है. महेश हर वक्त सफाई को लेकर काफी सीरियस रहते हैं. वही महेश शुक्ला पिछले 10 सालों से सफाई अभियान शुरू किए हैं. वह आज भी उसे जारी रखे हैं शहर के किसी एक कोने को एक दिन साफ करने सुबह 4 बजे वहां पहुंच जाते हैं.

घर में झाड़ू का शोरूम

महेश बताते हैं कि, इसकी शुरुआत 10 साल पहले हुई और अपने ही घर से उन्होंने इसकी शुरुआत की, अपनी पत्नी के बातों से प्रेरित होने के बाद वह यह काम करने लगे. आज वह अपने घर में एक दो नहीं बल्कि 10 से अधिक झाड़ू का कलेक्शन रखे हैं. इसके साथ ग्लव्स और मास्क और अलग-अलग दिन ड्रेस भी चेंज करते हैं. एक दिन पहले ही शहर के एक कोने को डिसाइड करते हैं. वह अगले दिन सुबह 4 बजे झाड़ू लेकर वहां पहुंच जाते हैं. यह सिलसिला 10 सालों से चला आ रहा है और आज भी महेश यह काम कर रहे हैं. जब यह सड़कों पर झाड़ू लगाते हैं तो उनके साथ शहर के और लोग भी शामिल हो जाते हैं.

परिवार का है पूरा सपोर्ट

महेश बताते हैं कि, इस काम में उनके पूरे परिवार का सपोर्ट है. किस दिन कौन सा झाड़ू और कौन से ड्रेस पहन कर जाने हैं. इसका ध्यान उनकी पत्नी रखती हैं और मौसम कैसा भी हो सुबह 4 बजे महेश अपना घर छोड़ देते हैं. अब तक शहर में उन्हें इस काम के लिए कई बार सम्मानित भी किया जा चुका है. उनके साथ शहर के ADG से लेकर विधायक तक सब ने सड़कों पर झाड़ू लगाई है. महेश कहते हैं कि, मैं जब तक जिंदा रहूंगा ऐसे ही सफाई करता रहूंगा. मेरे इस सफाई के मोटिवेशन के पीछे सबसे बड़ा चेहरा महात्मा गांधी और नरेंद्र मोदी हैं. जिन्हें देखकर वह प्रेरित होते हैं और सफाई पर विशेष ध्यान देते हैं.
.Tags: Hindi news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : December 1, 2023, 17:34 IST



Source link