सिमरनजीत सिंह/शाहजहांपुर: बैंक ऑफ बड़ौदा लोगों को लोन देने और उनका पैसा जमा करने के साथ-साथ अब महिलाओं को सशक्त और स्वावलंबी बनाने का काम कर रही है. बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा महिलाओं को झाड़ू बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. यहां कुशल प्रशिक्षक द्वारा महिलाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है. प्रशिक्षण के बाद महिलाएं अपने घर में ही रहकर झाड़ू बनाने का काम कर सकेंगी.बैंक ऑफ बड़ौदा नियामतपुर स्थित बडौदा स्वरोजगार विकास संस्थान में ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को कुशल प्रशिक्षकों द्वारा झाड़ू बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस 6 दिवसीय प्रशिक्षण में 35 महिलाओं को प्रशिक्षित किया जाना है. यह प्रशिक्षण बिल्कुल निशुल्क है बल्कि प्रशिक्षण ले रही महिलाओं के ठहरने और खाने की व्यवस्था की बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान द्वारा ही की जा रही है.प्रशिक्षण के बाद होगा लोन दिलाने का प्रयासबडौदा स्वरोजगार विकास संस्थान के डायरेक्टर आशीष मेहरोत्रा ने लोकल 18 को जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रशिक्षण ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं और युवतियां ले सकती हैं. प्रशिक्षण लेने के लिए 18 वर्ष से 45 वर्ष तक की आयु होना जरूरी है. महिलाओं को प्रशिक्षण के बाद भारत सरकार द्वारा प्रमाणित एक प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा. इसके अलावा महिलाओं को प्रशिक्षण पूरा करने के बाद बैंक से लोन दिलवाने के लिए भी संस्थान द्वारा मार्गदर्शन किया जाता है और संबंधित शाखा से संपर्क कर महिलाओं को अपना रोजगार स्थापित करने के लिए लोन दिलाने का पुरजोर प्रयास किया जाता है.एक झाड़ू पर होगा इतना फायदासंस्थान के डायरेक्टर आशीष मेहरोत्रा ने बताया कि यह प्रशिक्षण लेने के बाद महिलाएं घर पर ही रहकर झाड़ू तैयार कर सकेंगी. एक झाड़ू को तैयार करने में 13 से 15 का खर्च आता है जबकि वही झाड़ू बाजार में 30 रुपए में बेची जाती है. झाडू के व्यवसाय में महिलाओं को अच्छी आमदनी होगी. जिससे महिलाएं आर्थिक तौर पर सशक्त होंगी..FIRST PUBLISHED : November 5, 2023, 20:55 IST



Source link