रिपोर्ट- सर्वेश श्रीवास्तव

अयोध्या: भगवान राम की नगरी में भगवान राम लाल के जन्मोत्सव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. अब मंदिर में विराजमान होने के बाद दिव्य जन्मोत्सव की तैयारी चल रही है. ऐसे में राम भक्तों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा दी जाए कम से कम उनको तकलीफों का सामना करने पड़े इसको लेकर मंथन भी चल रहा है. जिसके लिए राम मंदिर ट्रस्ट की बैठक मणिरामदास छावनी पर संपन्न हुई. जिसकी अध्यक्षता राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने की. इस दरमियान और रामनवमी को लेकर बैठक पर मंथन हुआ. भव्य मंदिर में पहली रामनवमी दिव्य और भव्य हो इसको लेकर रूपरेखा बनाई गई.

बैठक के बाद राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि रामनवमी के मौके पर प्रसार भारती अयोध्या नगर निगम में एलइडी टीवी के जरिए रामनवमी के मौके पर सीधा प्रसारण करेगी. यह एलइडी टीवी के जरिए 100 स्थान पर देखा जाएगा. जनता अपने घरों में टेलीविजन के माध्यम से अयोध्या में मनाई जा रही रामनवमी को देख सकेगी. हमारा सुझाव प्रसार भारती ने स्वीकार किया है. गर्मी पड़ रही है तो सारी अयोध्या की जनता से ट्रस्ट की ओर से हम निवेदन कर रहे हैं किसी को पानी का अभाव न हो. चम्पत राय ने कहा कि रामनवमी के मौके पर कितनी जनता आएगी इसका आकलन करना संभव नहीं है. यह संख्या लाखों होगी. राम मंदिर में दर्शन को लेकर के चंपत्नी कहा कि हम 1 दिन में 7 लाइनों में दर्शन कराएंगे. अभी तक दर्शन चार लाइनों में हो रहे हैं तीन लाइन बढ़कर सात लाइनों में भगवान के दर्शन कराए जाएंगे.

भव्यता के साथ पूरे देश में मनाया जाएगा रामनवमी का पर्व

राम लला के दर्शन अवधि को लेकर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि अभी रामलाल के शयन आरती के बाद श्रृंगार बदलना भोग और फिर प्रातः काल नए श्रृंगार आज इस कार्य में 3से 4 घंटे लग रहे हैं. श्रंगार के समय को और शयन आरती के बाद सारा दिनभर का श्रृंगार उतरना इस समय को कम करना संभव नहीं है. वह व्यवहार का समय है. अगर इतना समय बचा दिया जाए तो कोई श्रद्धालु दर्शन से वंचित न रहे इसकी पूरी पूरी व्यवस्था की जाएगी. इसलिए 7 लाइनों में दर्शन होगा राम मंदिर ट्रस्ट ने श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि अपने साथ मोबाइल लेकर नहीं आये दर्शन की अवधि घट जाएगी.

रामनवमी की तैयारियों पर जोर

श्रद्धालुओं को गर्मी से बचने के भी प्रबंध किए जा रहे हैं. गर्मी से बचाव के लिए सुग्रीव किला से रामलाल के दर्शन तक और फिर निकास तक छाया कराया जा रहा है. पूरा क्षेत्र छाया से लैस होगा टेंट लग जाएंगे. जमीन में जहां तक पत्थर चुभता है वह मैट लग जाएगी. प्रवेश द्वार से लेकर वर्तमान बाहर निकलने तक जगह-जगह पानी मिल सके इसके लिए प्रयास किया गया है. संभव होगा तो 50 स्थान तक पानी की सुविधा प्रदान करेंगे. राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव ने कहा कि गर्मी में डायरिया का प्रकोप होता है. ओआरएस का पाउडर अधिक से अधिक मात्रा में समाज को उपलब्ध हो इसकी व्यवस्था करेंगे.

राम नवमी पर 16, 17, और 18 यानि तीन दिन तक राम मंदिर को 24 घंटे खोलने का फ़ैसला पहले ही किया जा चुका है. चंपत राय ने कहा जनता से यह भी निवेदन करते हैं कि अपने गांव और अपने कस्बे में अपने घरों में रामनवमी मनाई जाए. रामनवमी का दर्शन प्रसार भारती के माध्यम से अपने-अपने स्थान पर देखे. अयोध्या में अत्यधिक दर्शनार्थ श्रद्धालुओं को संभालना यह स्वयं दर्शनार्थियों के लिए कष्टदाई ना हो जाए, प्रशासन आत्मीयता पूर्ण व्यवहार ही चाहता है लेकिन दर्शनार्थियों को कष्ट ना हो इसके बाद भी सामने आती है तो यह सुझाव देने की बात आई है.

मंदिर निर्माण कार्य में आई तेजी

वहीं राम मंदिर निर्माण पर जानकारी देते हुए चंपत राय ने कहा कि ऊपर की मंजिल पर राम का दरबार इसकी चर्चा प्रारंभ हुई है. उसका चित्र कौन बनाएगा किससे बनवाया जाए इस पर मंथन चल रहा है.जन्म भूमिदर्शन मार्ग पर जगह-जगह बैठने की व्यवस्था इसका भी विचार आ गया है. सबको प्रसाद मिल जाए इसके लिए क्या करना आज जो व्यवस्था है उसमें सभी को प्रसाद मिल पाएगा या नहीं मिल पाएगा आज नहीं कहा जा सकता इसलिए 9, 10 तारीख के बाद अध्ययन करेंगे. प्रसाद का वितरण कहां हो ताकि अधिक से अधिक भक्तो को प्रसाद मिल सके.
.Tags: Ayodhya latest news, Local18, Ram mandir news, Ram NavamiFIRST PUBLISHED : April 5, 2024, 23:54 IST



Source link