World Cup 2023: इंग्लैंड के रिचर्ड इलिंगवर्थ और रिचर्ड कैटलबोरो रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले वर्ल्ड कप फाइनल में मैदानी अंपायर होंगे. रिचर्ड कैटलबोरो 2015 वर्ल्ड कप फाइनल में भी अंपायरिंग कर चुके हैं, जिससे यह उनका दूसरा मौका होगा. तब उनके साथ दूसरे अंपायर कुमार धर्मसेना थे. मेजबान देश 2011 में अपनी सरजमीं पर जीते गए खिताब की उपलब्धि को दोहराना चाहेगा. रिचर्ड इलिंगवर्थ का भी यह दूसरा वर्ल्ड कप फाइनल होगा, लेकिन पहली बार वह मैच अधिकारी के तौर पर मौजूद होंगे. वह 1992 वर्ल्ड कप में बतौर खिलाड़ी खेले थे.
फाइनल में इस दिग्गज को मिली अंपायरिंग की जिम्मेदारीवर्ल्ड कप फाइनल के लिए अन्य अधिकारियों में त्रिनिदाद एवं टोबैगो के जोएल विल्सन तीसरे अंपायर, न्यूजीलैंड के क्रिस गाफाने चौथे अंपायर और मैच रैफरी जिम्बाब्वे के एंडी पाइक्रोफ्ट होंगे. ये सभी सेमीफाइनल की अंपायरिंग टीम का हिस्सा थे. इलिंगवर्थ और कैटलबोरो इस हफ्ते हुए सेमीफाइनल के दौरान मैदानी अंपायर थे. इलिंगवर्थ मुंबई में भारत की न्यूजीलैंड पर जीत और कैटलबोरो कोलकाता में ऑस्ट्रेलिया की दक्षिण अफ्रीका पर जीत के दौरान मौजूद थे.
टीम इंडिया के लिए साबित हुए ‘बैडलक’
बता दें कि रिचर्ड केटलब्रॉ अंपायर के तौर पर टीम इंडिया के लिए अनलकी साबित हुए हैं. रिचर्ड केटलब्रॉ ने ICC ट्रॉफी के ज्यादातर नॉकआउट मुकाबलों में अंपायरिंग की है. ICC ट्रॉफी के ज्यादातर नॉकआउट मुकाबलों में जब भी केटलब्रॉ ने अंपायरिंग की तो भारत को कई बड़े मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. 2014 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल, 2015 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल, 2016 टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल और 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में रिचर्ड केटलब्रॉ के अंपायर रहते भारत को इन बड़े मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. 



Source link