नई दिल्ली: टीम इंडिया 3 दिसंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में भिड़ेगी. कानपुर में खत्म हुआ पहले टेस्ट ड्रॉ पर छूटा. लेकिन अब दूसरे टेस्ट में खुद कप्तान विराट कोहली टीम में वापसी कर रहे हैं. ऐसे में प्लेइंग 11 में कुछ बड़े बदलाव देखने को जरूर मिलेंगे. खासकर बल्लेबाजी यूनिट तो पूरी तरह बदल सकती है. आइए एक नजर मारते हैं दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 पर. 
गिल-अग्रवाल करेंगे ओपन 
न्यूजीलैंड के खिलाफ ओपनिंग के लिए मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल का मैदान पर उतरना तय है. ये दोनों बल्लेबाज भारत के लिए पहले टेस्ट के बाद दूसरे टेस्ट मैच में भी न्यूजीलैंड के खिलाफ ओपनिंग करेंगे. बता दें कि रोहित शर्मा को टेस्ट सीरीज से आराम दिया गया है. इसके अलावा केएल राहुल चोटिल होकर पहले ही इस सीरीज से बाहर हो चुके हैं. 
मिडिल ऑर्डर में होंगे बड़े बदलाव 
नंबर 3 के लिए इस टेस्ट में सबसे दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा फिट नहीं हो पाएंगे. उनके खराब प्रदर्शन के चलते उन्हें ड्रॉ किया जा सकता है. खुद कप्तान विराट कोहली तीन नंबर पर उतर सकते हैं. चौथे नंबर पर अजिंक्य रहाणे को एक आखिरी मौका दिया जाना तय है. वहीं नंबर 5 पर पहले मैच के हीरो रहे श्रेयस अय्यर एक बार फिर जलवा दिखाने को तैयार होंगे. 
श्रीकर भरत करेंगे डेब्यू
नंबर 6 के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर भरत का चयन होना तय है. टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत को भी आराम दिया गया है. वहीं ऋद्धिमान साहा फिट नहीं है. वहीं, 7 नंबर पर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को मौका मिलना तय है. रवींद्र जडेजा लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाजी के साथ-साथ अच्छी बैटिंग भी करते हैं. भारत के टर्निंग विकेट्स पर जडेजा काफी कामयाब खिलाड़ी हैं.  टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज के तौर पर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल खेलेंगे. तेज गेंदबाजों के लिए इस प्लेइंग इलेवन में मोहम्मद सिराज और उमेश यादव को जगह दी जाएगी. पिछले मैच में खराब प्रदर्शन करने वाले ईशांत शर्मा को इस टेस्ट में कोहली ड्रॉप कर सकते हैं. 
न्यूजीलैंड के खिलाफ ये हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन:
शुभमन गिल
मयंक अग्रवाल
विराट कोहली (कप्तान)
श्रेयस अय्यर
अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान)
श्रीकर भरत (विकेटकीपर)
रवींद्र जडेजा
अक्षर पटेल
आर अश्विन
मोहम्मद सिराज
उमेश यादव  
 



Source link