विशाल भटनागर/ हापुड़: सोशल मीडिया के युग में युवाओं में रील्स को लेकर काफी क्रेज देखने को मिल रहा है. विभिन्न स्थानों पर आपको युवा रील्स बनाते हुए दिखाई देंगे. कई बार युवा फेमस होने के लिए खतरनाक स्टंट करते हुए पर रील्स बनाते हैं. जिससे उनकी जान के लिए भी खतरा बन सकता है. कुछ इसी तरह का नजारा सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में भी देखने को मिल रहा है. जिसमें कुछ युवा ई-रिक्शे में सवार होकर फिल्मी गीत डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो हापुड़ जनपद के गढ़मुक्तेश्वर की बताई जा रही है.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक युवा ई-रिक्शा का हैंडल भी छोड़ते हुए फिल्मी गीत ‘हीरो ना बनना विलेन रहण दें…’ पर डांस करते हुए भी नजर आ रहा है. जो कि दूसरों के लिए भी जोखिम भरा है. यही नहीं इस रिक्शा के पीछे कुछ युवा खड़े हुए डांस करते नजर आ रहे हैं. अगर उनके उम्र की बात की जाए, तो वह काफी कम है. ऐसे में कह सकते हैं कि जिस तरीके से सड़क पर यह लापरवाही करते हुए युवा रील्स बनाते हुए नजर आ रहे हैं. अगर कोई भी हादसा हो जाता है, तो इन युवाओं की जान पर बन आती. वहीं अन्य लोगों पर भी इन युवाओं की यह लापरवाही भारी पड़ सकती थी. हालांकि लोकल 18 टीम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता.

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरलआपको बताते चलें कि सोशल मीडिया पर आजकल फेमस होने के लिए युवा ऐसे ही कुछ वीडियो बनाते हुए नजर आ रहे हैं. जिसमें कई बार युवाओं की जान तक भी चली जाती है. वहीं सोशल मीडिया पर यूजर इन युवाओं की लापरवाही पर तरह-तरह के कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि सोशल मीडिया पर यूजर्स वीडियो को देखते हुए युवाओं को ही राय देते हुए नजर आ रहे हैं कि फेमस होने के लिए जान को खतरे में डालना अच्छा नहीं.
.Tags: Hapur News, Local18, Viral videoFIRST PUBLISHED : April 12, 2024, 17:48 IST



Source link