सर्वेश श्रीवास्तव, अयोध्या: सनातन धर्म में भगवान गणेश को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. कोई भी शुभ कार्य करने से पहले भगवान गणेश की पूजा आराधना की जाती है. हिंदू पंचांग के मुताबिक अधिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन विभुवन संकष्टी चतुर्थी का व्रत रखा जाता है. इस साल यह व्रत 4 अगस्त यानी कि आज रखा जाएगा.

धार्मिक मान्यता के मुताबिक इस दिन विधि विधान पूर्वक गणपति बप्पा की पूजा आराधना की जाती है. ऐसा करने से जातक को बल और बुद्धि का आशीर्वाद प्राप्त था . समस्त देवी देवताओं में भगवान गणेश प्रथम पूजनीय देवता है. ऐसे में अगर आप भी उनका आशीर्वाद प्राप्त करना चाहते हैं तो आज के दिन पूजा पाठ करना बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. इसके साथ ही भगवान गणेश को समर्पित संकटनाशन स्त्रोत का पाठ भी करना चाहिए .

गणेश के संकट नाशन स्रोत का पाठअयोध्या के प्रसिद्ध प्रकांड विद्वान पवन दास शास्त्री बताते हैं कि संकष्टी चतुर्थी के दिन भगवान गणेश के संकट नाशन स्रोत का पाठ करने से जातक को कई तरह के लाभ मिलते हैं. इसके साथ ही जीवन में आ रही तमाम संकट दूर हो जाती है.

जानिए क्या है भगवान श्री गणेश का संकटनाशन स्त्रोत

प्रणम्यं शिरसा देव गौरीपुत्रं विनायकम

भक्तावासं: स्मरैनित्यंमायु:कामार्थसिद्धये

प्रथमं वक्रतुंडंच एकदंतं द्वितीयकम

तृतीयं कृष्णं पिङा्क्षं गजवक्त्रं चतुर्थकम

लम्बोदरं पंचमं च षष्ठं विकटमेव च

सप्तमं विघ्नराजेन्द्रं धूम्रवर्ण तथाष्टकम्

नवमं भालचन्द्रं च दशमं तु विनायकम

एकादशं गणपतिं द्वादशं तु गजाननम

द्वादशैतानि नामानि त्रिसंध्य य: पठेन्नर:

न च विघ्नभयं तस्य सर्वासिद्धिकरंप्रभो

विद्यार्थी लभते विद्यां धनार्थी लभते धनम्

पुत्रार्थी लभते पुत्रान् मोक्षार्थी लभते गतिम्

जपेद्वगणपतिस्तोत्रं षड्भिर्मासै: फलं लभेत्

संवत्सरेण सिद्धिं च लभते नात्र संशय:

अष्टभ्यो ब्राह्मणेभ्यश्च लिखित्वां य: समर्पयेत

तस्य विद्या भवेत्सर्वा गणेशस्य प्रसादत:

इति श्रीनारदपुराणे संकष्टनाशनं गणेशस्तोत्रं सम्पूर्णम्

नोट: यहां दी गई जानकारी मान्यताओं पर आधारित है न्यूज़ 18 इसकी पुष्टि नहीं करता है
.Tags: Ayodhya News, Local18, Religion 18, UP newsFIRST PUBLISHED : August 04, 2023, 08:42 IST



Source link