रिपोर्ट – शाश्वत सिंहझांसी. उत्तर प्रदेश के अग्निशमन विभाग का बेड़ा आज और मजबूत हो गया. अग्निशमन विभाग के जत्थे में आज 216 युवा फायरमैन शामिल हुए. झांसी के पुलिस लाइन में आयोजित पासिंग आउट परेड में इन 216 युवाओं को कर्तव्य और जिम्मेदारी की शपथ दिलवाई गई. झांसी के डीआईजी जोगेंद्र कुमार ने परेड का निरीक्षण किया और एसएसपी राजेश एस ने सिपाहियों को शपथ दिलवाई.6 महीने के अथक परिश्रम के बाद इन सभी रंगरूटों ने पासिंग आउट परेड में हिस्सा लिया. 9 टोलियों में बांटे गए इन 216 सिपाहियों ने एक साथ कदम ताल करते हुए परेड किया. परेड का नेतृत्व अभिषेक शर्मा ने किया. उन्होंने कहा की कड़ी मेहनत के बाद यह दिन आया है. पिछ्ले 6 महीने हम सब ने खूब मेहनत की है. इसका ही फल है की आज हमें अग्निशमन विभाग शामिल किया गया है. फायरमैन शैलेष कुमार ने कहा कि अग्निशमन विभाग में काम करना हमारे लिए गौरव की बात है. यहां काम करने में जोखिम और रोमांच के साथ सम्मान भी मिलता है.अग्निशमन विभाग को मजबूत करेंगे यह सिपाहीडीआईजी जोगेंद्र कुमार ने परेड का निरीक्षण करने के बाद सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले सिपाहियों को पुरस्कृत भी किया. इसके साथ ही सिपाहियों को ट्रेनिंग देने वाले ट्रेनर्स और अधिकारियों को भी सम्मानित किया गया. डीआईजी जोगेंद्र कुमार ने कहा कि यह सभी सिपाही उत्तर प्रदेश अग्निशमन विभाग को मजबूत करेंगे. इन्हें हर प्रकार की परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार किया गया है. इन सभी फायरमैन की तैनाती जल्द ही विभिन्न जनपदों में की जायेगी. इनमें से 28 सिपाही झांसी जनपद को मिलेंगे. यह सभी सिपाही हर परिस्थिति से लड़ने के लिए तैयार हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : December 30, 2022, 15:18 IST



Source link