शाश्वत सिंह/झांसी: झांसी स्थित बुंदेलखंड विश्वविद्यालय युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर लेकर आई है. अगर आप यूपीएससी की तैयारी करना चाहते हैं. लेकिन, दिल्ली और प्रयागराज जैसे शहर में जाकर कोचिंग करने का संसाधन नहीं है, तो बुंदेलखंड विश्वविद्यालय आपके लिए एक सुनहरा मौका लेकर आई है. विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग में यूपीएससी की फ्री कोचिंग का दूसरा सत्र शुरु होने जा रहा है. विश्वविद्यालय में पिछले वर्ष यह कोचिंग सुविधा शुरु की गई थीं.

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग में यूपीएससी कोचिंग की सुविधा 2023 में शुरु की गई थी. 50 से अधिक बच्चों ने यहां से कोचिंग ली. इस कोचिंग में विश्वविद्यालय के शिक्षक और शोधार्थी बच्चों को पढ़ाते हैं और उन्हें तैयारियों के टिप्स देते हैं. विभाग में जल्द ही यह कोचिंग फिर शुरु होने जा रहा है. हिंदी विभाग के अध्यक्ष प्रो. मुन्ना तिवारी ने बताया कि जो विद्यार्थी इस कोचिंग में हिस्सा लेना चाहते हैं. वह हिंदी विभाग में आकर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं. पंजीकरण और कोचिंग बिल्कुल मुफ्त है. विद्यार्थियों की सुविधा के लिए कक्षाएं शाम को ही चलाई जाती हैं.

1 विद्यार्थी का हो चुका है चयनयूपीएससी की कोचिंग की घोषणा करते हुए बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलसचिव विनय कुमार सिंह ने कहा कि यह हिंदी विभाग की एक अच्छी पहल है. विश्वविद्यालय की विद्यार्थियों को नियमित कोर्स की पढ़ाई के साथ यूपीएससी की कोचिंग भी बिल्कुल मुफ्त में मिलेगी. पिछले वर्ष यहां पढ़ाई करने वाले एक विद्यार्थी का चयन बतौर कोषाधिकारी हो चुका है. उन्होंने सभी विभागों के शिक्षकों से भी कहा है कि वह वद्यार्थियों को तैयारी के टिप्स दें और अधिक से अधिक बच्चों को इस कोचिंग का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करें.
.Tags: Jhansi news, Local18FIRST PUBLISHED : April 11, 2024, 21:20 IST



Source link