सृजित अवस्थी/ पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत टाइगर रिजर्व में बाघों का कुनबा लगातार फल फूल रहा है. टाइगर रिजर्व की घोषणा के दौरान जो आंकड़ा 24 था, आज वह 73 से भी अधिक हो गया है. वहीं, PTR के बाघों का कुनबा 3 शावकों के साथ बढ़ गया है. मंगलवार शाम एक बाघिन अपने तीन शावकों के साथ सड़क पार करती नजर आई.

टाइगर रिजर्व की घोषणा के बाद से ही पीलीभीत में बाघ संरक्षण पर विशेष ध्यान दिया गया. यहां के जंगलों के दरवाजे पर्यटकों के लिए खोले गए. तराई के खूबसूरत बाघों के दीदार के लिए सैलानियों के पीलीभीत आने का सिलसिला शुरू हुआ, जो अब तक जारी है. अगर वर्तमान की बात करें तो पीलीभीत टाइगर रिजर्व में 73 से अधिक बाघ, 80 से अधिक तेंदुए, भालू समेत तमाम तरह के वन्यजीवों की प्रजातियां मौजूद हैं. वहीं, अगर पक्षियों की बात करें तो तराई के इस खूबसूरत हिस्से में 400 से भी अधिक प्रजातियों के खूबसूरत पक्षी मौजूद हैं.

तेजी से बढ़ी बाघों की संख्याराष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के आंकड़ों के अनुसार, पीलीभीत टाइगर रिजर्व में सन 2006 में महज 4 बाघ थे. वहीं, 2010 में यह संख्या बढ़कर 14 हो गई. 2014 में टाइगर रिजर्व की घोषणा के दौरान यह कुनबा बढ़कर 25 हो गया. इसके बाद बेहतरीन सुरक्षा व संरक्षण के दम पर यह संख्या महज 4 सालों में 65 पहुंच गई. बीते साल एनटीसीए द्वारा जारी किए गए 2022 के आंकड़ों के अनुसार, अब 73 से भी अधिक बाघ पीलीभीत टाइगर रिजर्व की शोभा बढ़ा रहे हैं.

3 शावकों से बढ़ा बाघों का कुनबाअक्सर पीलीभीत टाइगर रिजर्व के बाघों की फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आते रहते हैं. लेकिन, हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर वन्यजीव प्रेमियों व पीलीभीत टाइगर रिजर्व से जुड़े लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है. दरअसल, मंगलवार शाम एक बाघिन का 3 शावकों के साथ सड़क पार करने का वीडियो सामने आया है. जाहिर है ऐसे में पीलीभीत टाइगर रिजर्व में तीन शावकों को जन्म हुआ है.
.Tags: Local18, Pilibhit newsFIRST PUBLISHED : March 20, 2024, 16:50 IST



Source link