धीर राजपूत/फिरोजाबाद: आमतौर पर घरों में प्राथमिक उपचार के लिए लोग कई सारी अंग्रेजी दवाओं को रखते हैं लेकिन होम्योपैथी में भी एक ऐसी दवा है जिसका प्रयोग कर तमाम समस्याओं से निजात पा सकते हैं. शरीर की थकान, दर्द, मसूड़ों की समस्या और कई सारी बीमारियों में इस होम्योपैथी दवा का प्रयोग किया जाता है. वहीं ये होम्योपैथिक दवा ऑपरेशन के बाद बेहद ही असरदार है.

फिरोजाबाद के होम्योपैथी डॉक्टर ने कहा कि यह दवा बारहमासी अर्निका मोंटाना पौधे से आती है. इस पौधे पर एक पीला-नारंगी फूल होता है और ये यूरोप और साइबेरिया के पहाड़ों में उगता है. इसे कभी-कभी “माउंटेन डेज़ी” भी कहा जाता है, क्योंकि इसका रंग और पंखुड़ियां परिचित फूल की तरह दिखती हैं. वहीं उन्होंने कहा कि इस पौधे की जड़ों से अर्निका मोंटोना दवा को तैयार किया जाता है. यह दवा कई सारी बीमारियों जैसे दिनभर की थकान, कमर में दर्द, पैरों में दर्द बालों का झड़ना आदि में बहुत ही लाभदायक है. इस दवा को दिन में दो बार पीने से बाल झड़ना बंद हो जाते हैं. लेकिन इस दवा को होम्योपैथी चिकित्सक की सलाह से लेनी चाहिए.

मसूड़ों के दर्द में है काफ़ी असरदारहोम्योपैथिक चिकित्सक ने बताया की अर्निका मोंटाना बहुत ही असरदार होम्योपैथिक दवा है. यह शरीर में चोट के अलावा मसूड़ों के लिए भी बहुत ही फायदेमंद है. अगर रोजाना इस दवा की दो बूंदें ली जाएं तो यह कई तरह के दर्द में राहत देती है. वहीं बालो में यह दवा अच्छा काम करती है. लेकिन अगर कोई अन्य बीमारी है तो डॉक्टर की सलाह से ही इसका उपयोग करना चाहिए.
.Tags: Health, Local18FIRST PUBLISHED : March 1, 2024, 19:37 ISTDisclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.



Source link