आदित्य कृष्ण/अमेठी: खुद में जज्बा हो और कुछ करने की ललक हो तो  सफलता मिल ही जाती  है. अमेठी में इंजीनियरिंग करने वाले एक युवा ने नौकरी न मिलने के बाद परेशान होने के बजाय खुद के रोजगार की शुरुआत की और आज मछली पालन कर युवा लाखों रुपए की कमाई कर रहा है. साथ ही करीब 7 से 8 लोगों को रोजगार दे रहा है और वह भी आज अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं.

हम बात कर रहे हैं अमेठी के रहने वाले अजमल आरिफ की. जी हां अजमल आरिफ ने पहले खेती किसानी की राह चुनी थी और अपने परिवार में खेती किसानी के जरिए कमाई कर रहे थे, लेकिन उससे कुछ खास फायदा नहीं हुआ. इसके बाद करीब तीन साल पहले उन्होंने खुद का रोजगार करने की ठानी और उन्होंने पहले मत्स्य विभाग से जानकारी लेकर मछली पालन का काम शुरू किया. धीरे-धीरे जब एक तालाब में कमाई होने लगी तो उन्होंने अपने कार्य को बढ़ा दिया और एक से करीब चार तालाब और खुदवाकर उन्होंने मछली पालन का काम शुरू किया.

पहले रोजगार के लिए थी दिक्कत

अमेठी जिले के गांव महमूदपुर के रहने वाले अजमल आरिफ बताते हैं कि पहले उनके पास कोई रोजगार नहीं था उन्हें पैसे की दिक्कतें थी. उन्होंने इंजीनियरिंग और आईटीआई करने के बाद बीएससी किया लेकिन उसके बाद भी उन्हें कोई भी रोजगार नहीं मिला. फिर उन्होंने अपने खुद के रोजगार की शुरुआत की और आज वह अच्छी खासी कमाई मछली पालन के व्यवसाय कर रहे हैं और उन्हें किसी के सामने हाथ फैलाने की जरूरत नहीं है. उन्होंने बताया कि पिताजी खेती किसानी का काम करते हैं और परिवार के अन्य लोग भी उनके व्यवसाय में उनका सहयोग करते हैं

अलग-अलग श्रेणी की है मछलियां

आज एक तालाब पर उन्हें एक से डेढ लाख रुपए की कमाई हो रही है और वह आगे भी इस काम को बढ़ाना चाह रहे हैं और आगे बढ़ाएंगे भी. अजमल आरिफ तालाब में प्रेयसी, रूपचंद, रोहू, बाकू सहित अन्य श्रेणी की मछलियां डालते हैं और फिर जब वह मछलियां तैयार हो जाती हैं तो उनको सप्लाई कर उससे अच्छा खासा पैसा कमाते हैं.
.Tags: Hindi news, Local18, Success Story, UP newsFIRST PUBLISHED : February 22, 2024, 08:36 IST



Source link