अंजली शर्मा/कन्नौज: परंपरागत खेती में अधिक लाभ ना होते देख किसान अब नई फसलों की तरफ रुख करने लगे हैं. इसी कड़ी में कन्नौज के एक किसान ने ऐसे फलों की खेती की है, जिसको गर्मियों में सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है. लेकिन, इस खास प्रजाति के फलों की खेती बड़ी आधुनिकता से इस जागरूक किसान के द्वारा की गई. खास प्रजाति के तरबूज और खरबूज की खेती कर किसान ने अपनी आय तो बढ़ाई है, साथ ही एक नजीर भी सभी के सामने पेश की है.

तिर्वा क्षेत्र के रहने वाले किसान अमिताभ भदौरिया बताते हैं कि हमने एक ताइवान कंपनी नोनिया सिक्स का तरबूज पिछले साल प्रयोग किया था. इसमें हमको अपनी लागत का कई गुना ज्यादा मुनाफा हुआ. इस बार हमने उसके बड़े पैमाने पर किया है. इस तरबूज की खासियत यह होती है कि ये अन्य तरबूजों की अपेक्षा गारंटीड मीठा होता है. इसकी खेती गेहूं और चावल की अपेक्षा 10 से 12 गुना ज्यादा लाभदायक होती है. ऐसे में लोगों को अच्छी चीज मिलती है. यह खेती बहुत ही अलग तरीके से की जाती है. इसमें अपने फलों का विशेष ध्यान रखना पड़ता है. किट लगे या ना लगे फंगस लगे या ना लगे, आपको समय-समय पर कीटनाशक और फंगस नाशक चीज डालनी पड़ती है.

प्रयोग हुआ था सफलकन्नौज के इस किसान ने पिछले साल 3 एकड़ में ताइवान कंपनी के बीज का इस्तेमाल किया था, जिसमें सब खर्चे निकाल कर 4 लाख का मुनाफा हुआ था. इसकी खेती मार्च में होती है. इसको सर्दी से बचने के लिए विशेष ध्यान रखना चाहिए. एक बीघे में करीब ₹20,000 की लागत आती है. वहीं, अगर इसके मुनाफे की बात की जाए तो कई गुना ज्यादा मुनाफा होता है. यह खेती ड्रिप और मल्च से की गई है.

आम तरबूज से क्यों है अलग?इस तरबूज का साइज 3 से 3.50 किलो तक होता है. इसकी खासियत यह रहती है कि यह गारंटीड मीठा रहता है. इसके सेवन से प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है. इसकी खेती करने से 10 से 12 गुना तक लाभ किसानों को मिलता है. ताइवानी तरबूज और खरबूज की खेती करना काफी मुनाफे वाला होता है. एक एकड़ में इसकी खेती में करीब 1 लाख रुपये तक का खर्च आता है. इससे 3 से 4 लाख रुपये तक का मुनाफा हासिल हो जाता है. बाजार में इन फलों की कीमत 30 रुपये से लेकर 70 रुपये तक होती है.

NOTE- ख़बरों की ओवरडोज के बीच, कभी आपसे किसी ने पूछा है कि आपको क्या पसंद है? खबर पढ़ना या वीडियो देखना. इसलिए Local-18 पूछ रहा है, आपको कैसी खबरें चाहिए? फॉर्म भरने में 1 मिनट से ज्यादा नहीं लगेगा. क्योंकि हमारे जुड़ाव की कहीं से तो शुरुआत होगी…आइये सालों पुरानी कुछ आदतें बदलें!   यहां क्लिक करें और सर्वे में हिस्सा लें…
.Tags: Kannauj news, Local18FIRST PUBLISHED : April 11, 2024, 16:17 IST



Source link