BAN vs SA Playing 11: वर्ल्ड कप 2023 का 23वां मैच मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है. टॉस साउथ अफ्रीकी कप्तान एडेन मारक्रम ने जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. इसके साथ ही बांग्लादेश टीम के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. टीम के कप्तान और घातक ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की इस मैच में वापसी हो गई है.
बांग्लादेश टीम में हुआ ये बदलाव 
बांग्लादेश की टीम इस मैच में एकमात्र बदलाव के साथ उतरी है. तोहिद हृदय की जगह प्लेइंग 11 में कप्तान शाकिब अल हसन की वापसी हुई है. बता दें कि चोटिल होने की वजह से वह भारत के खिलाफ हुआ मुकाबला भी नहीं खेल पाए थे. शाकिब ने टॉस के वक्त कहा, ‘पूरी तरह से फिट हूं. हृदय नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह मैं टीम में आया हूं. आज का मैच बेहद अहम है. हमें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीतने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलना होगा. मुझे पहले गेंदबाजी करने में कोई परेशानी नहीं है. यदि हम उन्हें कम से कम स्कोर तक रोक पाते हैं तो हमें चेज भी आसानी से कर सकते हैं.’
साउथ को लगा बड़ा झटका
इस मैच में साउथ अफ्रीकी टीम का एक घातक तेज गेंदबाज नहीं खेल रहा है. लुंगी एनगिडी चोट के चलते बाहर हो गए हैं. उनकी जगह लिजाड विल्लियम्स प्लेइंग-11 का हिस्सा हैं. टॉस जीतकर कप्तान मारक्रम ने कहा, ‘हम पहले बल्लेबाजी करेंगे. इंग्लैंड के मैच की तरह ही इस मुकाबले में खेलने की कोशिश है. बेहद गर्म मौसम है. इसका हर किसी पर असर पड़ा है. शाम को फील्डिंग करना फायदेमंद है. इससे साबित होता है कि कोई भी किसी को हरा सकता है. हमने नीदरलैंड खिलाफ हुए मैच से सबक लिया है. आज एक नया दिन है. हमें कोशिश करनी चाहिए और एक ही चीज को दोहराना होगा. एनगिडी को एक छोटी सी चोट लगी है, इसलिए वह बाहर हैं. उनकी जगह लिजाड टीम में आए हैं.’ 
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), तंजीद हसन, लिटन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, महमूदुल्लाह, नसुम अहमद, हसन महमूद, शोरिफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान
साउथ अफ्रीका: एडेन मार्कराम (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, रासी वान डेर डुसेन, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, गेराल्ड कोएत्जी, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, लिजाड विलियम्स



Source link