Samson-Avesh Dropped Catch Video: राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2024 का 27वां मुकाबला खेला गया. महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम मुल्लांपुर, चंडीगढ़ में हुए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 147 रन का स्कोर खड़ा किया. इस दौरान संजू सैमसन और आवेश खान के एक लड्डू कैच छोड़ने पर सोशल मीडिया पर लोगों ने मजे ले लिए. पारी के 19वें ओवर में ऐसा हुआ, जब आवेश खान गेंदबाजी कर रहे थे.
सैमसन-आवेश ने गंवाया मौका
पंजाब की बल्लेबाजी के दौरान पारी का 19वां ओवर आवेश खान कर रहे थे. ओवर की दूसरी गेंद को बल्लेबाज आशुतोष शर्मा हवा में मार बैठे. इसके बाद कैच लपकने के लिए आवेश खान गेंद के पीछे दौड़े. उधर विकेटकीपर संजू सैमसन भी कैच लपकने दौड़ पड़े. दोनों लगभग गेंद के नीचे पहुंच ही गए थे लेकिन कन्फ्यूजन के चलते कोई भी कैच को पकड़ नहीं सका. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल हो गया और लोगों ने इसके मजे ले लिए.
— Itsrishirich (@ItsrishiR) April 13, 2024
—  (@cric_insiderr) April 13, 2024
कैच छूटने का बल्लेबाज ने उठाया फायदा
आशुतोष शर्मा का जब कैच छूटा तो वह 9 रन पर थे. इस कैच ड्राप का बल्लेबाज ने फायदा उठाते हुए जबरदस्त छक्के जड़ दिए. कैच छूटने के बाद अगली ही गेंद पर उन्होंने दनदनाता छक्का जड़ा और जले पर नमक छिड़का. इसके बाद एक गेंद छोड़कर  उन्होंने फिर छक्का लगाया. पारी के आखिरी ओवर में भी उन्होंने एक चौका जमाया. हालांकि, वह आखिरी गेंद पर आउट हो गए. आशुतोष ने 16 गेंदों में 31 रन की पारी खेली.
पंजाब ने बनाए 147 रन 
शिखर धवन के बिना मैच खेल रही पंजाब किंग्स की टीम 147 रन का स्कोर बना पाई. आशुतोष शर्मा 31 रन के साथ टॉप स्कोरर रहे. उनके अलावा जितेश शर्मा ने 29 रन बनाए. ओपनर अथर्व तायड़े (15 रन) और जॉनी बेयरस्टो (15 रन) कुछ खास नहीं कर सके. प्रभसिमरन सिंह का भी बल्ला इस मैच में नहीं चला. उन्होंने सिर्फ 10 रन बनाए. सैम करन पूरी तरह फ्लॉप रहे. उनके बल्ले से मात्र 6 रन निकले. शशांक सिंह 9 रन बनाकर आउट हुए. लियाम लिविंगस्टोन 21 रन की बनाने में कामयाब हो सके. राजस्थान के लिए आवेश खान और केशव महाराज ने 2-2 विकेट लिए, जबकि ट्रेंट बोल्ट, कुलदीप सेन और युजवेंद्र चहल को 1-1 विकेट मिला.



Source link